हिसार: जिले में साइबर क्राइम (cyber crime in hisar) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साइबर ठग रोजाना अलग-अलग तरीकों से लोगों को बहला-फुसलाकर लाखों रुपये तक ऐंठ रहे हैं. बुधवार को हिसार पुलिस ने साइबर ठगी के ऐसे दो मामले दर्ज किए हैं. जिसमें अलग-अलग तरीकों से दो लोगों से 1 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की गई है. पहला मामला हिसार के नरेश के साथ हुआ. उसने ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इंटरनेट पर G TOWN WINES का मोबाइल नम्बर सर्च किया. वहां से उसे एक नंबर मिला.
इस नंबर पर नरेश ने बात की और 700 रुपये की ऑनलाइन खरीददारी की. उसके बाद फोन पर व्यक्ति ने 700 रुपये काटने के लिए नरेश के डेबिट कार्ड की डिटेल मांगी. जो नरेश ने आरोपी को दे दी. इसके बाद आरोपी ने नरेश से ट्रांजेक्शन के लिए ओटीपी मांगा. जो नरेश को लगा कि खरीद अनुसार 700 रुपये के लिए था, लेकिन ठग ने ओटीपी मिलते ही नरेश के खाते से 36360 रुपये उड़ा दिए, नरेश ने बाद में उसे जब फोन किया गया तो उसने पैसे वापस करने से मना कर दिया. नरेश के मुताबिक आरोपी ने कहा कि जो करना है कर लो वो पैसे नहीं देगा.
ऐसा ही दूसरा मामला थाना सिविल लाइन में दर्ज किया गया. जहां युवती के साथ बिटकॉइन के जरिए फर्जीवाड़ा सामने आया है. युवती के मुताबिक साइबर ठग से उससे 65000 रुपये हड़प लिए. दरअसल युवती ने यूट्यूब पर एक इन्वेस्टमेंट कंपनी के बारे में बहुत ज्यादा सुना, तो उसने भी उस कंपनी में इन्वेस्ट कर दिया. फोन पर Cryptofutureminners.com नाम की कंपनी चलाने वाली महिला मैरी से युवती की बात हुई. युवती ने अपने बिटकॉइन खरीद कर मैरी के कहने पर उन्हें ट्रांसफर कर दिए.
ये भी पढ़ें- रोहतक में युवक से ठगी, मार्बल पत्थर खरीदने के नाम पर निकाले 10 हजार रुपये
जब इन्वेस्टमेंट का समय और ट्रेड पूरा हो गया तो युवती ने उसके पैसे वापस विड्राल करने के लिए संपर्क किया. जवाब मिला कि ये राशि अलग क्वाइन के रूप में है और अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो पा रही है. इनको इंडियन रुपये में कन्वर्ट करने के लिए $3000 की मांग की. ऐसा कर युवती से करीब ₹65000 अमेरिका में स्थित कंपनी चलाने वाली मैरी और उसके सेक्रेटरी ने ऐंठ लिए. अब ना ही तो युवती को अपने पैसे मिल पा रहे हैं और ना ही मैरी और उनके सेक्रेटरी कोई जवाब दे रहे हैं. ऐसे में युवती ने अपने साथ फ्रॉड किए जाने की शिकायत सिविल लाइन थाना में दी है. पुलिस ने इन दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP