हिसार: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के दौरान हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सरसोद गांव में किसानों ने सड़क जाम कर धरना दिया , जाम में नेशनल हाईवे पर सैकड़ों की संख्या में ट्रक फस गए और 10 किमी लम्बा जाम लगा रहा.
बताया जा रहा है कि ट्रक माल लेकर दूसरे राज्यों की तरफ जा रहे थे. घंटो तक जाम में फसे ट्रक ड्राइवरों को जब भूख सताने लगी तो ट्रकों में ही खाना बनाने लगे. वहां आस पास ना तो कोई ढाबा था ना ही कोई अन्य सुविधा जिसके वजह से उनको ट्रक में ही बनाना पड़ा खाना.
ये भी पढ़ें:हिसार: भारत बंद के दौरान किसानों ने निभाया अपना वादा, एंबुलेंस को दिया रास्ता
ट्रक चालकों ने बताया कि उन्हें पहले से ही अंदेशा था कि 8 तारीख को भारत बंद का एलान है जिसके कारण रास्ते मे कहीं ना जाम जरूर मिलेगा इसलिए हम खाने के समान पहले से साथ लेकर चले थे ताकि मुसीबत आने पर काम आए.