ETV Bharat / state

हिसार: कोरोना केस मिलने पर 3 नए क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया, डोर-टू-डोर होगी स्क्रीनिंग

हिसार में कोरोना मरीज मिलने के बाद 3 नए क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. कंटेनमेंट जोन में जरूरी समानों की होम डिलीवरी की जाएगी.

three new Containment Zone made in hisar
three new Containment Zone made in hisar
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 7:31 PM IST

हिसार: जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन एक्शन में आ गया है. कोरोना के नए केस मिलने के बाद जिला में 3 नए क्षेत्रों, गांव मदनहेड़ी, हिसार स्थित ढाणी बड़वाली व ओल्ड पीएलए में 28 दिन के लिए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

इनके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है. इन स्थानों के लिए संबंधित उपमंडलों के एसडीएम को ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया है. कंटेनमेंट जोन व बफर जोन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व इंसीडेंट कमांडर भी लगाए गए हैं. इन क्षेत्रों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की जाएगी.

कंटेनमेंट जोन में वाहनों सहित सभी प्रकार की आवाजाही की अनुमति पर रोक लगा दी गई है. हिसार व हांसी के पुलिस अधीक्षकों द्वारा कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र को पूरी तरह से सील करके व नाके आदि लगवाकर यहां पुलिस बल की तैनाती करवाई जाएगी.

बफर जोन में लॉकडाउन के सभी नियमों की सख्ती से अनुपालना करवाई जाएगी. आवश्यक गतिविधियों व वाहनों की आवाजाही के लिए संबंधित उपमंडल के एसडीएम की अनुमति से जारी पास अनिवार्य किया गया है.

जरूरी समानों की होम डिलीवरी होगी

क्षेत्र के निवासियों को प्रतिदिन की जरूरत की सभी वस्तुओं की होम डिलीवरी करवाई जाएगी. इसके लिए सभी आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन, ग्रोसरी, दूध, मेडिसन व फल सब्जियों की होम डिलीवरी की दरें निर्धारित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

वस्तुओं की डिलीवरी करने वाला व्यक्ति पीपीई किट पहनकर आए और किसी भी घर में प्रवेश न करे बल्कि सामान का पैकेट घर के दरवाजे पर रखकर वापस चला जाए. कंटेनमेंट व बफर जोन में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी व समुचित सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए सबंधित एसडीएम को ओवर-ऑल इंचार्ज बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- पंजाब के बाद खालिस्तान ग्रुप की हरियाणा को चेतावनी, गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस को किया अलर्ट

हिसार: जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन एक्शन में आ गया है. कोरोना के नए केस मिलने के बाद जिला में 3 नए क्षेत्रों, गांव मदनहेड़ी, हिसार स्थित ढाणी बड़वाली व ओल्ड पीएलए में 28 दिन के लिए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

इनके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है. इन स्थानों के लिए संबंधित उपमंडलों के एसडीएम को ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया है. कंटेनमेंट जोन व बफर जोन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व इंसीडेंट कमांडर भी लगाए गए हैं. इन क्षेत्रों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की जाएगी.

कंटेनमेंट जोन में वाहनों सहित सभी प्रकार की आवाजाही की अनुमति पर रोक लगा दी गई है. हिसार व हांसी के पुलिस अधीक्षकों द्वारा कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र को पूरी तरह से सील करके व नाके आदि लगवाकर यहां पुलिस बल की तैनाती करवाई जाएगी.

बफर जोन में लॉकडाउन के सभी नियमों की सख्ती से अनुपालना करवाई जाएगी. आवश्यक गतिविधियों व वाहनों की आवाजाही के लिए संबंधित उपमंडल के एसडीएम की अनुमति से जारी पास अनिवार्य किया गया है.

जरूरी समानों की होम डिलीवरी होगी

क्षेत्र के निवासियों को प्रतिदिन की जरूरत की सभी वस्तुओं की होम डिलीवरी करवाई जाएगी. इसके लिए सभी आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन, ग्रोसरी, दूध, मेडिसन व फल सब्जियों की होम डिलीवरी की दरें निर्धारित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

वस्तुओं की डिलीवरी करने वाला व्यक्ति पीपीई किट पहनकर आए और किसी भी घर में प्रवेश न करे बल्कि सामान का पैकेट घर के दरवाजे पर रखकर वापस चला जाए. कंटेनमेंट व बफर जोन में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी व समुचित सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए सबंधित एसडीएम को ओवर-ऑल इंचार्ज बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- पंजाब के बाद खालिस्तान ग्रुप की हरियाणा को चेतावनी, गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस को किया अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.