हिसार: राजकीय शिक्षक तालमेल कमेटी की राज्य स्तरीय मीटिंग आज जिले के रेस्ट हाउस में संपन्न हुई. मीटिंग की अध्यक्षता जगरोशन हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने की तथा मीटिंग का संचालन कृष्ण कुमार हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने किया.
मीटिंग में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा प्राईमरी टीचर एसोसिएशन, हरियाणा राजकीय अनुसूचित शिक्षक संघ, हरियाणा राजकीय संस्कृत शिक्षक संघ ने प्रमुख रूप से भाग लिया.
22 अक्टूबर की निदेशकों के साथ मीटिंग तथा उसके बाद के कार्यों की रिपोर्टिंग की मीटिंग में गहन विचार मंथन के बाद सभी शिक्षक संघों ने एकमत से निर्णय लिया कि 11 नवंबर तक सभी जिलों में जिला स्तरीय तालमेल कमेटियों का गठन किया जाऐगा. 16 नवंबर तक सरकार को गैर शैक्षणिक कार्यों एवं ऐप्प के द्वारा ट्रेनिंग के विरोध में नोटिस भेजा जाएगा. जिसकी जिम्मेवारी हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ रमेश मलिक की लगाई गई.
उन्होंने ने बताया कि 23 नवंबर को पूरे हरियाणा में 3 से 5 बजे गैर शैक्षणिक कार्यों एवं ऐप्प के द्वारा प्रशिक्षण के विरोध में जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. उपायुक्त के माध्यम से मांग पत्र हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग को प्रेषित किया जाएगा. इसके लिए तमाम शिक्षक संगठनों ने लगभग एक सप्ताह फील्ड में जाकर प्रचार करके अध्यापकों को प्रेरित करने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें:करनाल के इन 3 गांवों में सुहागिनें नहीं रखती करवा चौथ पर व्रत, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
इस धरने के माध्यम से अन्य विभागीय मांगे भी सरकार को भेजी जाएंगी. मीटिंग में यह भी निर्णय हुआ कि सभी तालमेल कमेटी के सदस्य मिलकर व्यापक एकता का प्रचार करते हुए अध्यापकों को आंदोलन के लिए लामबंद करेंगे. सभी शिक्षक संगठनों की जिम्मेवारी सभी 22 जिलों में निर्धारित की गई। 11 नवंबर को फीडबैक के लिए ऑनलाइन मीटिंग का भी आयोजन किया जाएगा ताकि आज निर्धारित किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली जा सके.