ETV Bharat / state

हिसार में आग का तांडव, 17 झुग्गियां चढ़ीं आग की भेंट - झुग्गियों में आग लगने का मामला

हिसार में झुग्गी झोंपड़ियों में आग लगने का मामला (slum fire case in hisar) सामने आया है जिसमें लोगों को काफी नुकसान हुआ है. घटना सोमवार रात करीब साढ़े 12 बजे की बताई जा रही है. दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया जिसकी वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

slum fire case in hisar no casualties reported in fire
हिसार में झुग्गियों में लगी आग
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 7:03 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 7:49 PM IST

हिसार में झुग्गियों में लगी आग.

हिसार: हरियाणा में हिसार के तोशाम रोड स्थित सेक्टर 16-17 में ITI के सामने झुग्गी झोपड़ियों में सोमवार रात 12:30 बजे अचानक आग लग गई. तकरीबन 17 झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गई. झुग्गियों में रात को सो रहे लोगों ने जैसे-तैसे करके (No casualties reported in fire) अपनी जान बचाई. मौके पर चार दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग का कारण बाहरी चार से पांच व्यक्ति बताए जा रहे हैं, जो नशा कर रहे थे. वहीं, पुलिस इस घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई है.

1 साल में तीन बार सेक्टर 16-17 की झोपड़ियों में (slum fire case in hisar) आगजनी के हादसे से हुए हैं. यह तीसरा हादसा है. झुग्गी में रहने वाले लोगों का कहना है कि वह रात को 12 बजे सो रहे थे. अचानक आग लगने से शोर मचने लगा. जैसे-तैसे करके लोगों ने अपनी और अपने बच्चों की जान बचाई, लेकिन आग लगने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों का सारा सामान आग में राख हो गया है और कड़कती ठंड में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिसकी वजह से झुग्गी वासी काफी परेशान हैं. (fire incident in hisar)

fire case in hisar
जरूरी कागजात आग में राख

एक 2 साल के बच्चे को उसका पैर पकड़ कर झुग्गी से बाहर निकाला गया. कई लोगों ने पीछे से झोपड़ी तोड़ कर अपनी जान बचाई. सारी रात कड़ाके की ठंड में खुली सड़क पर अपने मासूम बच्चों के साथ ठंड में ही सोना पड़ा. एक महिला बुरी तरीके से हादसे के बाद से सहम गई है. तो वहीं आगजनी के समय एक गर्भवती महिला को (No casualties reported in fire) मुश्किल से बचाया.

वहीं, एक परिवार तो बेटी की शादी की तैयारी कर रहा था, जिसमें बेटी की दहेज का सारा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित ने बताया कि उसकी बेटी की शादी के लिए दहेज में फ्रिज, संदूक और गहने भी जलकर राख हो गए. झुग्गी के लोगों ने बताया कि उनके जरूरी कागजात भी जलकर राख हो गए हैं. घर का सारा सामान, कपड़े, बर्तन, राशन जल कर राख हो गया उनके पास कुछ भी नहीं बचा.

ये भी पढ़ें: कोहरे का कोहराम! हरियाणा के जिलों में दुर्घटनाओं का अंबार, देखें धुंध का कहर

झुग्गी वासियों का कहना है कि झुगगी के पीछे चार से पांच लोग नशा कर रहे थे. उन्होंने रात को चेताया भी था कि झुग्गी में आग (drug addicts accused of setting fire) लगा देंगे. यह हादसा उन्हीं की वजह से हुआ है. वहीं, सिविल लाइन पुलिस के अधिकारी ने बताया कि रात 1 बजे दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया था. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचने से किसी को भी जानी नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: करौंथा कांड में रामपाल बरी, 16 साल पहले खूनी जंग में एक व्यक्ति की हुई थी मौत, 59 लोग हुए थे घायल

हिसार में झुग्गियों में लगी आग.

हिसार: हरियाणा में हिसार के तोशाम रोड स्थित सेक्टर 16-17 में ITI के सामने झुग्गी झोपड़ियों में सोमवार रात 12:30 बजे अचानक आग लग गई. तकरीबन 17 झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गई. झुग्गियों में रात को सो रहे लोगों ने जैसे-तैसे करके (No casualties reported in fire) अपनी जान बचाई. मौके पर चार दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग का कारण बाहरी चार से पांच व्यक्ति बताए जा रहे हैं, जो नशा कर रहे थे. वहीं, पुलिस इस घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई है.

1 साल में तीन बार सेक्टर 16-17 की झोपड़ियों में (slum fire case in hisar) आगजनी के हादसे से हुए हैं. यह तीसरा हादसा है. झुग्गी में रहने वाले लोगों का कहना है कि वह रात को 12 बजे सो रहे थे. अचानक आग लगने से शोर मचने लगा. जैसे-तैसे करके लोगों ने अपनी और अपने बच्चों की जान बचाई, लेकिन आग लगने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों का सारा सामान आग में राख हो गया है और कड़कती ठंड में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिसकी वजह से झुग्गी वासी काफी परेशान हैं. (fire incident in hisar)

fire case in hisar
जरूरी कागजात आग में राख

एक 2 साल के बच्चे को उसका पैर पकड़ कर झुग्गी से बाहर निकाला गया. कई लोगों ने पीछे से झोपड़ी तोड़ कर अपनी जान बचाई. सारी रात कड़ाके की ठंड में खुली सड़क पर अपने मासूम बच्चों के साथ ठंड में ही सोना पड़ा. एक महिला बुरी तरीके से हादसे के बाद से सहम गई है. तो वहीं आगजनी के समय एक गर्भवती महिला को (No casualties reported in fire) मुश्किल से बचाया.

वहीं, एक परिवार तो बेटी की शादी की तैयारी कर रहा था, जिसमें बेटी की दहेज का सारा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित ने बताया कि उसकी बेटी की शादी के लिए दहेज में फ्रिज, संदूक और गहने भी जलकर राख हो गए. झुग्गी के लोगों ने बताया कि उनके जरूरी कागजात भी जलकर राख हो गए हैं. घर का सारा सामान, कपड़े, बर्तन, राशन जल कर राख हो गया उनके पास कुछ भी नहीं बचा.

ये भी पढ़ें: कोहरे का कोहराम! हरियाणा के जिलों में दुर्घटनाओं का अंबार, देखें धुंध का कहर

झुग्गी वासियों का कहना है कि झुगगी के पीछे चार से पांच लोग नशा कर रहे थे. उन्होंने रात को चेताया भी था कि झुग्गी में आग (drug addicts accused of setting fire) लगा देंगे. यह हादसा उन्हीं की वजह से हुआ है. वहीं, सिविल लाइन पुलिस के अधिकारी ने बताया कि रात 1 बजे दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया था. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचने से किसी को भी जानी नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: करौंथा कांड में रामपाल बरी, 16 साल पहले खूनी जंग में एक व्यक्ति की हुई थी मौत, 59 लोग हुए थे घायल

Last Updated : Dec 20, 2022, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.