हिसार: नारनौंद से उचाना मार्ग पर राखी शाहपुर गांव के पास खड़े ट्रक में इको गाड़ी टकरा गई. गाड़ी में सवार 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए हिसार के सामान्य अस्पताल में भेजा गया है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल में भेज दिया गया है.
डीएसपी जोगिन्द्र राठी के अनुसार ट्रक पहले से ही खड़ा था, क्योंकि उसका टायर पंक्चर हो गया था. ट्रक में इको गाड़ी के चालक ने टक्कर मार दी. इको सवार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. नारनौंद के डीएसपी जोगिंद्र राठी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों को गाड़ी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
ये भी पढ़ें- सिरसा: नशे की लत में फंसे कैदी की मौत, जेल प्रशासन पर लगा लापरवाही का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार घायलों में रोहताश पुत्र महाबीर, श्रवण कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद, कुलदीप पुत्र महाबीर प्रसाद, जतिन पुत्र नंदलाल, अभिषेक और विक्रम पुत्र नंदराम शामिल हैं. बता दें कि हिसार के राजस्थान सीमा से लगते चूली खुर्द गांव में कर्मबीर पुत्र बारूराम के घर बरात आई हुई थी और उसकी लड़की की शादी थी.