ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता ने किया मंडी का दौरा, अव्यवस्था को लेकर सरकार पर साधा निशाना - Hisar Anaj Mandi

वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने गुरुवार को अनाज मंडी का निरीक्षण किया और साथ ही मंडी में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था नहीं होने पर सरकार को घेरा.

Sirsa
Sirsa
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 4:31 PM IST

हिसार: वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने गुरुवार दोपहर को अनाज मंडी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने धीमी उठान प्रक्रिया पुराने बारदाने में भरी फसल को वापस भेजने पर किसानों के खातों में पेमेंट नहीं आने पर सरकार को घेरा. मंडी में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था नहीं होने पर भी उन्होंन सवाल उठाए. शर्मा ने मांग की है कि पुराने सिस्टम से आढ़तियों के माध्यम से फसल की खरीद और भुगतान का कार्य होना चाहिए ताकि किसानों को समस्या का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें- संतुलन बिगड़ने के बाद पश्चिमी यमुना लिंक नहर में गिरी कार, एक की मौत एक घायल

कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार किसानों की दुश्मन नंबर वन है. इस पार्टी के राज में ना तो किसानों को उनकी फसल के पूरे भाव मिल रहे हैं ना ही समय पर खाद मिल रही है. किसानों के जीवन की गाड़ी भाजपा शासन के हिचकोले खा रही है.

शर्मा ने फसल बेचने आए किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी. किसानों की व्यवस्था सुनने के बाद उन्होंने कहा कि मंडी में गेहूं का अंबार लगा हुआ है. फसल का उठान कछुआ गति से हो रहा है. मौसम बेईमानी बेईमान बना हुआ है. बरसात के कारण काफी मात्रा में गेहूं भीग चुका है. ऐसे में उठान में बढ़ती जा रही ढलाई से किसानों को और परेशान कर दिया है.

ये भी पढ़ें- कोविड में मदद के लिए आगे आए उद्योगपति, रोहतक के कोविड केयर सेंटरों को लिया गोद

होशियारी लाल ने कहा कि फसल खरीद पहले वाले सिस्टम से होनी चाहिए. शर्मा ने कहा कि किसानों का हितैषी कोई है तो वह कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस राज में किसानों को कोई दिक्कत नहीं थी. उनकी फसल का उठान समय पर होता था और भुगतान भी बिना किसी देरी से हो जाता था.

हिसार: वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने गुरुवार दोपहर को अनाज मंडी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने धीमी उठान प्रक्रिया पुराने बारदाने में भरी फसल को वापस भेजने पर किसानों के खातों में पेमेंट नहीं आने पर सरकार को घेरा. मंडी में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था नहीं होने पर भी उन्होंन सवाल उठाए. शर्मा ने मांग की है कि पुराने सिस्टम से आढ़तियों के माध्यम से फसल की खरीद और भुगतान का कार्य होना चाहिए ताकि किसानों को समस्या का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें- संतुलन बिगड़ने के बाद पश्चिमी यमुना लिंक नहर में गिरी कार, एक की मौत एक घायल

कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार किसानों की दुश्मन नंबर वन है. इस पार्टी के राज में ना तो किसानों को उनकी फसल के पूरे भाव मिल रहे हैं ना ही समय पर खाद मिल रही है. किसानों के जीवन की गाड़ी भाजपा शासन के हिचकोले खा रही है.

शर्मा ने फसल बेचने आए किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी. किसानों की व्यवस्था सुनने के बाद उन्होंने कहा कि मंडी में गेहूं का अंबार लगा हुआ है. फसल का उठान कछुआ गति से हो रहा है. मौसम बेईमानी बेईमान बना हुआ है. बरसात के कारण काफी मात्रा में गेहूं भीग चुका है. ऐसे में उठान में बढ़ती जा रही ढलाई से किसानों को और परेशान कर दिया है.

ये भी पढ़ें- कोविड में मदद के लिए आगे आए उद्योगपति, रोहतक के कोविड केयर सेंटरों को लिया गोद

होशियारी लाल ने कहा कि फसल खरीद पहले वाले सिस्टम से होनी चाहिए. शर्मा ने कहा कि किसानों का हितैषी कोई है तो वह कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस राज में किसानों को कोई दिक्कत नहीं थी. उनकी फसल का उठान समय पर होता था और भुगतान भी बिना किसी देरी से हो जाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.