हिसार: जिले में शुक्रवार को हुए सिक्योरिटी गार्ड के अपहरण के मामले को पुलिस ने सुलझा (Security guard kidnapping case Hisar) लिया है. दरअसल इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी और उसके बाद अपने पिता से दस लाख रुपये फिरौती मांगी थी. थाना आदमपुर पुलिस ने अपह्रत युवक को उसी के गांव में खेल के मैदान से बरामद कर लिया है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि मिण्डा हॉस्पिटल, बगला में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले चौधरीवाली निवासी चंद्रपाल ने नशे में अपने अपहरण की साजिश (own kidnapping in Hisar) रची थी.
चंद्रपाल के पिता चौधरीवाली निवासी जगदीश ने थाना आदमपुर में दी शिकायत में बताया था कि उनका लड़का चन्द्रपाल 11 मार्च को शाम को हॉस्पिटल में ड्यूटी पर गया था. उसके बाद सुबह बेटे के घर ना पहुंचने पर मोबाइल पर फोन किया, जो फोन बन्द आ रहे थे. उसके बाद जगदीश अपने छोटे लड़के के साथ अपने बेटे का पता करने के लिए अस्पताल में गया. जहां चंद्रपाल की मोटरसाइकिल गिरी हुई मिली. जिसके बाद जगदीश के पास चंद्रपाल के नंबर से फोन आया और चन्द्रपाल ने ही झूठी अपहरण की कहानी सुनाकर तीन दिन में 10 लाख रूपये मांग की मांग की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र कुमार ने जगदीश की शिकायत पर पुलिस टीम का गठन किया और स्पेशल स्टाफ व थाना आदमपुर पुलिस टीमों ने जांच कर चंद्रपाल को बरामद कर लिया है. निरीक्षक मनदीप ने बताया कि पुलिस पूछताछ में चंद्रपाल ने नशे में खुद के अपहरण की साजिश रचने की बात कबूल कर (Fake kidnapping Hisar) ली. चंद्रपाल ने पूछताछ में बताया कि डयूटी के बाद उसने सड़क के किनारे मोटरसाइकिल रोककर गांजा का नशा किया व अपना मोटरसाईकिल, बैग व कम्बल वही सड़क के किनारे डालकर नशे मे ही खेतों में चला गया. नशे की हालात में ही आरोपी ने अपने पिता को अपहरण होने व 10 लाख की फिरौती मांगने के बारे फोन कर दिया.
ये भी पढ़ें- CM आवास पर पथराव के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी
उसके बाद आरोपी चंद्रपाल सरसों के खेत में छिप गया और गांजा का नशा करता रहा. वहीं इसी ने तड़के सुबह एक धमकी भरा व फिरौती की मांग का लेटर लिखकर अपने ताऊ के लड़के की ढाणी में डालकर, अपने गांव के खेल ग्राऊंड में आ गया. जहां से पुलिस ने कपड़े उतारे हुए और रस्सी से बंधी हुई हालत में बरामद कर लिया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP