हिसार: अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग से संबंधित विभिन्न सामाजिक एवं कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक रविवार को संत कबीर छात्रावास में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता कबीर संस्था के प्रधान रोशनलाल ने की. बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा रोस्टर सिस्टम से प्रमोशन का प्रावधान करने संबंधी फैसले को वापस लिए जाने पर कड़ा रोष व्यक्त किया गया.
बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से 15 नवंबर 2018 को पत्र जारी करके रोस्टर सिस्टम से प्रमोशन का प्रावधान किया गया था लेकिन अब सरकार आरक्षण को खत्म करने के लिए नए-नए पत्र जारी कर रही है. इसी कड़ी में 23 जून को पत्र जारी किया गया और प्रदेश सरकार ने रोस्टर सिस्टम से पदोन्नति करने संबंधी पत्र को वापस ले लिया. यह सीधे सीधे एससी बीसी कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात है.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार एससी बीसी को कानून के मुताबिक प्रमोशन नहीं देना चाहती है. बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि इस मुद्दे को लेकर सोमवार 29 जून को सुबह 11 बजे उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. जिसमें एससी बीसी वर्ग के सामाजिक व कर्मचारी संगठन भाग लेते हुए अपना विरोध जताएंगे. बैठक के उपरांत राज्य मंत्री अनूप धानक को भी ज्ञापन सौंपते हुए रोस्टर सिस्टम से प्रमोशन के प्रावधान को फिर से बहाल करने की मांग उठाई गई.