ETV Bharat / state

हिसार में कृषि कानूनों का विरोध, सैकड़ों कर्मचारियों ने किया लघु सचिवालय का घेराव - हिसार लघु सचिवालय प्रदर्शन

कृषि कानूनों के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने लघु सचिवालय का घेराव किया. पुलिस बल ज्यादा होने की वजह से कर्मचारी लघु सचिवालय के अंदर नहीं जा सके.

sarv karmchari sangh protest
सैकड़ों कर्मचारियों ने किया लघु सचिवालय का घेराव
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:29 AM IST

हिसार: कृषि कानूनों और बिजली संशोधन बिल 2020 को वापस लेने सहित कई मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने लघु सचिवालय का घेराव किया. हालांकि पहले से ही लघु सचिवालय के गेट पर तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को वहीं रोक दिया. जिसके चलते प्रदर्शनकारी गेट के सामने ही धरना देकर बैठ गए.

दरअसल, कई संगठनों के सदस्य मंगलवार एचएयू के 4 नंबर गेट के सामने एकत्रित हुए. जहां से दाेपहर बाद कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय की ओर कूच किया. प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाओं की भी शामिल थी. हाथों में बैनर पट्टी लेकर तमाम कर्मचारी, किसान और मजदूर नेता जी राजगढ़ रोड पर लघु सचिवालय का घेराव करने आगे बढ़ गए.

सैकड़ों कर्मचारियों ने किया लघु सचिवालय का घेराव

सैकड़ों कर्मचारियों ने किया लघु सचिवालय का घेराव

प्रदर्शनकारियों की बड़ी संख्या को देखते हुए लघु सचिवालय के गेट पर पहले से ही काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. भीड़ को आता देख लघु सचिवालय के गेट बंद कर दिए गए और बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई. प्रदर्शनकारी दोपहर बाद जब नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय के गेट पर पहुंचे तो गेट बंद मिला. इस पर उन्होंने अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया.

ये भी पढ़िए: अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले सीएम, 'अटकलों में कोई दम नहीं पूरे 5 साल चलेगी सरकार'

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार हठधर्मिता अपनाए हुए है. किसानों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है. सरकार को इस घेराव के माध्यम से जनता की एकजुटता दिखाई गई है. वहीं, उन्होंने तीन कृषि कानूनों को वापस किए जाने की मांग भी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जबतक सरकार मान नहीं जाती किसान आंदोलन जारी रहेगा और वो किसानों के साथ खड़े रहेंगे.

हिसार: कृषि कानूनों और बिजली संशोधन बिल 2020 को वापस लेने सहित कई मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने लघु सचिवालय का घेराव किया. हालांकि पहले से ही लघु सचिवालय के गेट पर तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को वहीं रोक दिया. जिसके चलते प्रदर्शनकारी गेट के सामने ही धरना देकर बैठ गए.

दरअसल, कई संगठनों के सदस्य मंगलवार एचएयू के 4 नंबर गेट के सामने एकत्रित हुए. जहां से दाेपहर बाद कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय की ओर कूच किया. प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाओं की भी शामिल थी. हाथों में बैनर पट्टी लेकर तमाम कर्मचारी, किसान और मजदूर नेता जी राजगढ़ रोड पर लघु सचिवालय का घेराव करने आगे बढ़ गए.

सैकड़ों कर्मचारियों ने किया लघु सचिवालय का घेराव

सैकड़ों कर्मचारियों ने किया लघु सचिवालय का घेराव

प्रदर्शनकारियों की बड़ी संख्या को देखते हुए लघु सचिवालय के गेट पर पहले से ही काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. भीड़ को आता देख लघु सचिवालय के गेट बंद कर दिए गए और बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई. प्रदर्शनकारी दोपहर बाद जब नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय के गेट पर पहुंचे तो गेट बंद मिला. इस पर उन्होंने अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया.

ये भी पढ़िए: अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले सीएम, 'अटकलों में कोई दम नहीं पूरे 5 साल चलेगी सरकार'

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार हठधर्मिता अपनाए हुए है. किसानों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है. सरकार को इस घेराव के माध्यम से जनता की एकजुटता दिखाई गई है. वहीं, उन्होंने तीन कृषि कानूनों को वापस किए जाने की मांग भी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जबतक सरकार मान नहीं जाती किसान आंदोलन जारी रहेगा और वो किसानों के साथ खड़े रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.