हिसार: उकलाना में चोर बेखौफ नजर आ रहे हैं. आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. चोरी का ताजा मामला उकलाना में शुभम सीड्स एंड पेस्टिसाइड की दुकान से सामने आया है. जहां देर रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
चोरों ने देर रात दुकान पर रखी सात हजार के लगभग नकदी और दवाइयों पर हाथ साफ किया. दुकान के मालिक जगदेव जब सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने ताले टूटे हुए दिखे. जिसकी सूचना उन्होंने उकलाना पुलिस को दी.
ये भी पढ़िए: टोहाना में गैस एजेंसी के कर्मचारी से लाखों की लूट
दुकान के गल्ले से 7 हजार चोरी
दुकानदार जगदेव ने बताया कि जब वो सुबह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के दोनों ताले टूटे हुए हैं. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. जांच में पाया गया कि दुकान के गल्ले से 7 हजार कैश और कुछ दवाइयां चोरी की गई है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से उकलाना के दुकानदार और आमजन में डर का माहौल बनता जा रहा है.