हिसार: हिसार में सड़क दुर्घटना में गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, छात्रा का रोडवेज बस में चढ़ते समय पांव फिसल गया था, जिसके कारण वह बस के टायर के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद बस ड्राइवर और कंडेक्टर मौके से फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना बरवाला से रोडवेज बस में चढ़ने के दौरान हुई थी. पैर फिसलने से छात्रा नीचे गिर गई और बस का टायर उसके ऊपर से गुजर गया, जिसकी वजह से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार में पढ़ने वाली छात्रा मनीषा की रोडवेज बस के टायर के नीचे आने से मौत हो गई. मनीषा बरवाला के वार्ड नंबर 19 के रहने वाली थी. वह हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट की सेकंड ईयर की छात्रा थी. सोमवार सुबह मनीषा बरवाला से हिसार आ रही थी. इस दौरान रोडवेज बस में चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह रोडवेज बस के टायर के नीचे आ गई.
पढ़ें: रोहतक में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, पीजीआई गेट पर छोड़कर भागे अज्ञात स्कॉर्पियो सवार
टायर से कुचले जाने के कारण मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर दोनों मौके से फरार हो गए. छात्रा की मौत के बाद घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मनीषा की रोडवेज बस के पिछले टायर के नीचे आने के कारण जान चली गई थी. रोडवेज बस फतेहाबाद डिपो की बताई जा रही है.
पढ़ें: फरीदाबाद नागरिक अस्पताल में देर रात डॉक्टर के साथ मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने हिसार में सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, हादसे के बाद राहगीरों ने रोडवेज बस को घेर लिया. पुलिस ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश की जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल हिसार भिजवा दिया गया है.