हिसार: शहर के क्रांतिमान पार्क में हरियाणा पुलिस संगठन एसोसिएशन (Haryana Police Organization Association) ने बैठक की. जिसमें लंबित मांगों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान पुलिस विभाग से रिटायर्ड कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया. रिटायर्ड कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने स्वयं 2017 में पुलिस कर्मचारियों को लेकर कई घोषणाएं की थी. लेकिन इन्हें अभी तक लागू नहीं किया गया है. सरकार से नाराज रिटायर्ड कर्मचारी इन मांगों को लेकर करनाल में 15 दिसंबर को प्रदेश स्तरीय सम्मेलन करेंगे.
रिटायर्ड कर्मचारी राज्य सरकार से पंजाब के समान वेतन, हर साल पेंशन में बढ़ोतरी, कर्मचारियों को केश लैस सुविधा के साथ ही मेडिकल भत्ता 1 हजार से 5 हजार करने की मांग कर रहे हैं. इन सभी को लेकर रिटायर्ड कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई की तैयारी में हैं. वे करनाल में आंदोलन का बिगुल बजा सकते हैं. संगठन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र सिंह स्याहड़वा ने बताया कि प्रदेशभर में विभिन्न विभागों के रिटायर्ड कर्मचारी गुरुवार को करनाल में राज्यस्तरीय सम्मेलन करने जा रहे हैं.
जिसमें विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा करेंगे और आगे के आंदोलन की रणनीति बनाएंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विभिन्न विभागों के रिटायर्ड कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग स्तर पर संघर्ष कर रहे हैं. जिससे सरकार पर इसका कोई प्रभाव नही पड़ रहा है. ऐसे में अब सभी विभागों के कर्मचारी एकजुट होकर मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष करेंगे.
पढ़ें: लिपिक वर्गीय कर्मचारी विधायकों को सौपेंगे ज्ञापन, इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन का ऐलान