हिसार: किसान आंदोलन के समर्थन में नेताओं का पार्टी को छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बीच हिसार के नारनौंद क्षेत्र में बीजेपी को करारा झटका लगा है.
यहां हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक राम भगत शर्मा ने अब किसान आंदोलन के समर्थन में बीजेपी को अलविदा कह दिया है.
पूर्व विधायक राम भगत शर्मा का कहना है कि बीजेपी किसानों पर कानूनों को थोप रही है. नेता से पहले मैं एक किसान हूं और किसानों के समर्थन में बीजेपी पार्टी को छोड़ रहा हूं. किसानों की इस लड़ाई में मैं बढ़चढ़कर भाग लूंगा.
ये भी पढ़ें- महिला किसानों की सरकार को दो टूक, 'कानून रद्द करो नहीं तो आंदोलन रहेगा जारी'
किसानों के समर्थन में हरियाणा की राजनीति में भी हलचल होनी शुरू हो गई है. जेजेपी के कई विधायक भी किसानों की तरफ समर्थन होने का इशारा कर चुके हैं, वहीं खापों ने भी हरियाणा में सरकार गिराने का दावा कर बीजेपी पार्टी की सांसें तेज कर दी है.