हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की तरफ से रबी फसलों के लिए बीजों की बिक्री शुरू कर दी गई है. जानकारी देते हुए डायरेक्टर फार्म के निदेशक डॉ.सुरेंद्र कुमार धनखड़ ने बताया कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीज बिक्री केंद्र विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 और लुदास रोड स्थित कार्यालय के सेल कांउटर पर उपलब्ध होंगे.
डॉ.सुरेंद्र कुमार धनखड़ ने किसानों से आह्वान किया कि वो बीज वितरण खिड़की के पास सामाजिक दूरी बनाएं रखे साथ ही मास्क का प्रयोग जरूर करें. उन्होंने कहा कि बीज लेने आए किसानों को सेनेटाइजेशन का भी विषेश ध्यान रखने की जरूरत है. डॉ.सुरेंद्र कुमार धनखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बीज खरीद सकते हैं.
इन किस्मों के बीज होंगे उपलब्ध
डायरेक्टर फार्म के निदेशक डॉ.सुरेंद्र ने बताया कि विश्वविद्यालय में इस समय सरसों, चना, गेहूं और जौं की विभिन्न किस्मों के बीज उपलब्ध हैं. इस समय बीज बिक्री केंद्र पर सरसों का आरएच-725 का फाउंडेशन, सर्टिफाइड बीज, आरएच-749 का सर्टिफाइड और टीएफएल और आरएच-406 का फाउंडेशन बीज उपलब्ध है. चने का एचसी-5, टीएफएल और फाउंडेशन बीज जब कि एचसी-1 का सर्टिफाइड बीज उपलब्ध है. गेहूं की सी-306(देशी), डब्लयूएच-711, डब्लयूएच-1,105, डब्लयूएच-1,124, एचडी-3,226, एचडी-3,086, एचडी-2,967 का सर्टिफाइड बीज जब कि डबल्यूएच-1,184 और डब्लयूएच-1124 का टीएफएल बीज उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि सरसों का बीज 3 और 5 किलोग्राम की पैकिंग में, चने का बीज 10 किलोग्राम की पैकिंग में, जौं का बीज 35 किलोग्राम की पैकिंग में और गेहूं का बीज 40 किलोग्राम की पैकिंग में उपलब्ध होगा.
इस बार नहीं बढ़ाए गए बीजों के दाम
डॉ.सुरेंद्र कुमार धनखड़ ने बताया कि इस बार कोविड-19 के चलते और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय की तरफ से रबी फसलों के बीजों के दाम नहीं बढ़ाए गए है. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से गेहूं के सर्टिफाइड बीज पर 10 रूपए प्रति किलोग्राम, जौं के सर्टिफाइड बीज पर 15 रूपए प्रति किलोग्राम, चने के सर्टिफाइड बीज पर 25 रूपए प्रति किलोग्राम और सरसों के सर्टिफाइड बीज पर 40 रूपए प्रति किलोग्राम की सब्सिडी प्रदान की जाती है.
ये भी पढ़िए: 15 अक्टूबर से खुल सकेंगे सिनेमा हॉल, स्कूल खोलने पर राज्य करेंगे फैसला