ETV Bharat / state

हिसार में पीटीआई अध्यापकों का धरना 45वें दिन भी जारी

हिसार में पिछले 45 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे पीटीआई अध्यापकों ने गुरुवार को सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार उन्हें नौकरी नहीं दे सकती तो कम से कम उन्हें इच्छामृत्यु करने की इजाजत तो दे.

pti teachers protest in hisar
हिसार में पीटीआई अध्यापकों का धरना 45वें दिन भी जारी
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 9:36 PM IST

हिसार: अपनी नौकरी बहाली की मांग को लेकर पीटीआई अध्यापकों का धरना 45वें दिन भी जारी रहा. गुरुवार को पीटीआई अध्यापकों ने प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और हरियाणा सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग की. उन्होंने कहा कि ऐसी जिल्लत की जिंदगी जीने और भूखों मरने से बेहतर है कि वो मर जाएं. इसलिए सरकार उन्हें इच्छा मृत्यु की इजाजत दे.

एक महिला पीटीआई ने कहा कि सरकार चाहती तो उनकी नौकरी जाने से बचा सकती थी. क्योंकि कोर्ट ने भर्ती घोटाले में किसी भी पीटीआई को दोष नहीं दिया है. सरकार अपनी राजनीति के चक्कर में 1983 परिवारों को बर्बाद कर रही है. इसलिए वो सरकार से मांग करती है कि सरकार उसे इच्छा मृत्यु की इजाजत दे.

हिसार में पीटीआई अध्यापकों का धरना 45वें दिन भी जारी

वहीं हरियाणा शारीरिक शिक्षा संघर्ष समिति के प्रधान विजय सिंह ने कहा कि वो पिछले 45 दिन से अपनी नौकरी वापसी की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं, लेकिन फिर भी सरकार कोई सुनवायी नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे घुट-घुट कर जीने से अच्छा तो मर जाना बेहतर है. सरकार उन्हें नौकरी नहीं दे सकती तो कम से कम मरने की इजाजत तो दे दे. उन्होंने कहा कि उनका धरना इसी प्रकार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: करनाल-कैथल रोड के व्यापारी मौत के साए में कर रहे दुकानदारी, देखिए ये रिपोर्ट

हिसार: अपनी नौकरी बहाली की मांग को लेकर पीटीआई अध्यापकों का धरना 45वें दिन भी जारी रहा. गुरुवार को पीटीआई अध्यापकों ने प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और हरियाणा सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग की. उन्होंने कहा कि ऐसी जिल्लत की जिंदगी जीने और भूखों मरने से बेहतर है कि वो मर जाएं. इसलिए सरकार उन्हें इच्छा मृत्यु की इजाजत दे.

एक महिला पीटीआई ने कहा कि सरकार चाहती तो उनकी नौकरी जाने से बचा सकती थी. क्योंकि कोर्ट ने भर्ती घोटाले में किसी भी पीटीआई को दोष नहीं दिया है. सरकार अपनी राजनीति के चक्कर में 1983 परिवारों को बर्बाद कर रही है. इसलिए वो सरकार से मांग करती है कि सरकार उसे इच्छा मृत्यु की इजाजत दे.

हिसार में पीटीआई अध्यापकों का धरना 45वें दिन भी जारी

वहीं हरियाणा शारीरिक शिक्षा संघर्ष समिति के प्रधान विजय सिंह ने कहा कि वो पिछले 45 दिन से अपनी नौकरी वापसी की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं, लेकिन फिर भी सरकार कोई सुनवायी नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे घुट-घुट कर जीने से अच्छा तो मर जाना बेहतर है. सरकार उन्हें नौकरी नहीं दे सकती तो कम से कम मरने की इजाजत तो दे दे. उन्होंने कहा कि उनका धरना इसी प्रकार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: करनाल-कैथल रोड के व्यापारी मौत के साए में कर रहे दुकानदारी, देखिए ये रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.