हिसार: हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित एचएसईबी वर्कर्स यूनियन की विद्युत नगर यूनिट ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान सुरेश सरसाना ने की और संचालन यूनिट सचिव धर्मपाल सैनी ने किया.
विद्युत नगर यूनिट ने प्रदर्शन एचवीपीएनएल टीएस के एक्सईएन कार्यालय के सामने किया और कर्मचारियों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की मांग की. सर्कल सचिव सुभाष चन्द्र ने कहा कि कर्मचरियों की समस्याओं को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं हैं.
ये भी पढ़िए: कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा के अलग-अलग जिलों में कांग्रेस का प्रदर्शन
उन्होंने आगे कहा कि यूनियन कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग लगातार उठा रही है. इसके बावजूद अधिकारियों का रवैया उदासीनतापूर्ण है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यूनियन प्रतिनिधियों को बुलाकर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी.