हिसार: हरियाणा के स्कूल संचालकों ने पहली से आठवीं तक स्कूल खोलने की मांग को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कई जिलों के स्कूल संचालकों ने अलग जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.
हिसार जिले में भी स्कूल संचालक अपनी स्कूल बस लेकर लघु सचिवालय पहुंचे और एडीसी को ज्ञापन सौंप कर स्कूल खोलने की मांग की. जिसमें स्कूल संचालकों ने कहा है कि जल्द से जल्द स्कूल खोलने की अनुमति दी जाए.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में स्कूल बंद होने का विरोध, आदेश वापस नहीं लेने पर प्राइवेट स्कूलों ने दी ये चेतावनी
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में 11 हजार से ज्यादा प्राइवेट स्कूल है, जिसमें साढ़े तीन लाख कर्मचारी काम करते हैं. निजी स्कूलों में 60 हजार बसें चल रही है जिसके कारण बस संचालकों पर भी रोजी-रोटी का संकट मंडरा रहा है.
ये भी पढ़ें: सरकारी आदेश के खिलाफ निजी स्कूलों की बगावत, सोमवार से खोलेंगे स्कूल, नहीं होने देंगे बोर्ड परीक्षा
कोरोना महामारी की वजह से आठवीं तक के स्कूल बंद करने का विरोध सोमवार को शहर की सड़कों पर दिखाई दिया. स्कूल संचालकों ने विरोध स्वरूप अपने स्कूलों की बसों को जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील मुख्यालय पर लाकर खड़ा कर दिया और एडीसी और एसडीएम को स्कूल बसों की चाबियां सोपते हुए अपना पुरजोर विरोध जताया.
ये भी पढ़ें: सरकार के खिलाफ निजी स्कूल संचालकों ने खोला मोर्चा, सोमवार को करेंगे भूख हड़ताल
प्राइवेट स्कूल संघ के प्रधान सत्यवान कुंडू ने बताया कि हिसार जिले में उकलाना,बरवाला,हांसी,आदमपुर में स्कूल संचालकों ने स्कूल खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और स्कूल की बसों की चाबीयों को अधिकारियों के हवाले कर दिया है. उनकी मांग है की सरकार पहली से आंठवीं तक के स्कूल बंद करने के फैसले को वापस ले.
ये भी पढ़ें: सीएम के आदेश को ताक पर रख इस जिले में निजी स्कूल लगा रहे कक्षाएं, प्रशासन ने की छापेमारी
स्कूल संचालकों ने चेतावनी दी है कि ये विरोध केवल ट्रायल है, अगर सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला तो स्कूलों को बंद करते हुए स्कूलों की चाबियां भी प्रशासन को सौंप दी जाएगी.