हिसार: हांसी के चारकुतुब इलाके में रहने वाले लोगों ने लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान होकर सड़क पर जाम लगा दिया. जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन जाम लगा रहे लोग बिजली निगम के कर्मचारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे.
पुलिस ने बिजली निगम के अधिकारियों को जाम की सूचना दी. जिसके बाद बिजली निगम के जेई मौके पर पहुंचे और लोगों को एक घंटे में बिजली आपूर्ति ठीक ढंग से होने का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया.
लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली निगम ने उनके इलाके की बिजली आपूर्ति को अन्य किसी फीडर से जोड़ दिया है. जिसकी वजह से उन्हें कम बिजली आपूर्ति मिल रही है.