ETV Bharat / state

9 अगस्त को हिसार में मनरेगा मजदूर करेंगे भारत बचाओ सत्याग्रह

हिसार के नारनौंद में खेत मजदूर यूनियन ने मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि खेत मजदूर यूनियन अपनी मांगों को लेकर 9 अगस्त को भारत बचाओ सत्याग्रह प्रदर्शन करेगा.

mgnrega laborers will protest on 9 august in hisar
9 अगस्त को हिसार में मनरेगा मजदूर करेंगे भारत बचाओ सत्याग्रह
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 11:08 PM IST

हिसार: शनिवार को नारनौंद में खेत मजदूर यूनियन ने मनरेगा मजदूरों को लेकर एक मीटिंग की. इस मीटिंग में यूनियन ने 9 अगस्त को भारत बचाओ सत्याग्रह प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. इस दौरान यूनियन ने सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. इस दौरान यूनियन के नेताओं ने बताया कि प्रदर्शन के बाद वो गिरफ्तारियां भी देंगे.

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राम अवतार सुलचानी ने कहा कि कल हमारा सभी ट्रेड यूनियनों का सत्याग्रह है. हम कहना चाहते हैं कि हरियाणा सरकार व मोदी सरकार मजदूरों, किसानों और कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है.

9 अगस्त को हिसार में मनरेगा मजदूर करेंगे भारत बचाओ सत्याग्रह

उन्होंने कहा कि मनरेगा का मजदूर सबसे गरीब आदमी है. अगर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है, तो पूरे साल मजदूरों को काम दिया जाए. उन्होंने कहा कि मजदूरों को 600 रुपये दिहाड़ी के हिसाब से मजदूरी दी जाए. उन्होंने कहा कि नवंबर तक सरकार ने फ्री में राशन देने की घोषणा की है, लेकिन मजदूरों को राशन फ्री नहीं दिया जा रहा है. उसके भी पैसे लिए जा रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि मजदूरों के खाते में हर महीना साढ़े सात हजार रुपये दिया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर कल हम सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं.

वहीं महिला समिति कि प्रधान आशा खन्ना ने कहा कि कल के प्रदर्शन में महिलाओं की भागीदारी भी जबरदस्त होगी और हम गिरफ्तारियां भी देंगे. सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है. मनरेगा मजदूरों की मांगे अभी अधूरी हैं. उन सभी मांगों को पूरा किया जाए. सभी मजदूरों के खाते में हर महीना नगद राशि भी दी जाए. ताकि गरीब आदमी अपना गुजर-बसर कर सके.

ये भी पढ़ें: प्रतिभावान युवाओं को हरियाणा सरकार देगी स्पेशल ऑनलाइन ट्रेनिंग

हिसार: शनिवार को नारनौंद में खेत मजदूर यूनियन ने मनरेगा मजदूरों को लेकर एक मीटिंग की. इस मीटिंग में यूनियन ने 9 अगस्त को भारत बचाओ सत्याग्रह प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. इस दौरान यूनियन ने सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. इस दौरान यूनियन के नेताओं ने बताया कि प्रदर्शन के बाद वो गिरफ्तारियां भी देंगे.

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राम अवतार सुलचानी ने कहा कि कल हमारा सभी ट्रेड यूनियनों का सत्याग्रह है. हम कहना चाहते हैं कि हरियाणा सरकार व मोदी सरकार मजदूरों, किसानों और कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है.

9 अगस्त को हिसार में मनरेगा मजदूर करेंगे भारत बचाओ सत्याग्रह

उन्होंने कहा कि मनरेगा का मजदूर सबसे गरीब आदमी है. अगर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है, तो पूरे साल मजदूरों को काम दिया जाए. उन्होंने कहा कि मजदूरों को 600 रुपये दिहाड़ी के हिसाब से मजदूरी दी जाए. उन्होंने कहा कि नवंबर तक सरकार ने फ्री में राशन देने की घोषणा की है, लेकिन मजदूरों को राशन फ्री नहीं दिया जा रहा है. उसके भी पैसे लिए जा रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि मजदूरों के खाते में हर महीना साढ़े सात हजार रुपये दिया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर कल हम सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं.

वहीं महिला समिति कि प्रधान आशा खन्ना ने कहा कि कल के प्रदर्शन में महिलाओं की भागीदारी भी जबरदस्त होगी और हम गिरफ्तारियां भी देंगे. सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है. मनरेगा मजदूरों की मांगे अभी अधूरी हैं. उन सभी मांगों को पूरा किया जाए. सभी मजदूरों के खाते में हर महीना नगद राशि भी दी जाए. ताकि गरीब आदमी अपना गुजर-बसर कर सके.

ये भी पढ़ें: प्रतिभावान युवाओं को हरियाणा सरकार देगी स्पेशल ऑनलाइन ट्रेनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.