रेवाड़ी: जिले के धारूहेड़ा क्षेत्र में शादी से 6 दिन पहले एक युवती घर से लापता हो गई. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवती घर से बाजार में शॉपिंग करने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. उसे कॉल किया गया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला. उसकी 20 नवंबर को शादी होनी थी.
दरअसल, लड़की के भाई के मुताबिक, उसकी 24 साल की बहन का कुछ समय पहले ही रिश्ता तय हुआ था. 20 नवंबर को उसकी शादी होनी हैं. कई दिनों से वह शादी की शॉपिंग में लगी हुई थी. एक दिन पहले भी वह घर से धारूहेड़ा की मार्केट में शॉपिंग के लिए जाने की बात कहकर गई थी. करीब 2 घंटे बाद भी जब घर नहीं आई तो परिवार के लोगों ने उसके मोबाइल पर कॉल की, लेकिन उसके दोनों मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिले.
लड़की की तलाश में जुटी पुलिस : भाई के अलावा परिवार के अन्य लोगों ने उसकी तमाम रिश्तेदारियों से लेकर बाजार तक में तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कर ली है, जिसमें बताया गया कि उसकी उम्र 24 साल और हाइट 5 फुट 5 इंच है. गेहुंआ रंग होने के साथ ही उसने नारंगी रंग का सूट-सलवार पहना था. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. लड़की की तलाश में पुलिस की टीम ने धारूहेड़ा के मार्केट में कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में मिली पंजाब के युवक की डेड बॉडी, गोताखोरों ने नहर से निकाली लाश