ETV Bharat / state

ज्वेलर्स शॉप में गन पॉइंट पर लूट की कोशिश, बदमाशों से भिड़ गया दुकान मालिक... उल्टे पैर भाग छुटे बदमाश - TRIED TO ROB A JEWELERY SHOWROOM

फरीदाबाद में ज्वेलरी के शोरूम में दो नकाबपोश बदमाशों ने गनपॉइंट पर लूट की कोशिश की.

TRIED TO ROB A JEWELERY SHOWROOM
ज्वेलर्स शॉप में लूट की कोशिश (CCTV)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 14, 2024, 7:53 PM IST

फरीदाबाद: शहर में नकाबपोश बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामला सेक्टर 35 अशोका एनक्लेव के पास के मार्केट का है, जहां ज्वेलरी के शोरूम में दो नकाबपोश बदमाशों ने गनपॉइंट पर लूट की कोशिश की. हालांकि दुकान मालिक की सूझबूझ की वजह से बदमाशों को उल्टे पैर भागना पड़ा.

दरअसल, अशोका एनक्लेव के पास के मार्केट में दक्ष नाम की ज्वेलर्स की दुकान है. दुकान के मालिक पंकज मक्कड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम करीब 4:45 बजे दो बदमाश हाथ में बंदूक लेकर दुकान में घुसे थे. उन्होंने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ था और दूसरे युवक के हाथों में एक बैग भी था. जब सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसे धक्का देते हुए वो दुकान के अंदर घुस गए.

ज्वेलर्स शॉप में लूट की कोशिश (CCTV)

दुकान के मालिक पंकज मक्कड़ ने बताया कि घटना के वक्त वो ऊपर वाले फ्लोर पर था. अचानक हुई आवाज से आकर देखा कि लुटेरे दुकान में बंदूक लेकर घुस गए हैं. इस बीच वो उनसे भिड़ गया. इस दौरान बदमाशों ने उसके साथ हाथापाई भी की, और बंदुक भी तानी, लेकिन वो डरा नहीं. बदमाशों के चेहरे कपड़े से ढके थे.

दक्ष नाम सुन भागे आरोपी : पंकज मक्कड़ ने बताया कि जैसे ही मैंने उनमें से एक का नाम दक्ष लिया, उतने में ही वो बंदूक से सिर पर वारकर और धक्का देकर दुकान से भाग निकले. दोनों बदमाशों में से एक बदमाश जाना पहचाना सा लगा है. उसे देखकर ऐसा लगा जैसे उनका कोई पुराना कस्टमर हो, जिसका नाम दक्ष है. क्योंकि दो-तीन बार दक्ष नाम लिया तो उसे सुनकर दूसरा साथी भाग निकला. उसने कहा कि अगर आज वो दुकान पर नहीं होता तो दुकान में बड़ी लूट हो सकती थी.

सराय थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज ने बताया कि पंकज मक्कड़ ने पूरी वारदात की जानकारी डायल 112 को दी , जिसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा. उसी के आधार पर उन दोनों नकाबपोश बदमाशों को पकड़ने में पुलिस जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : कोलकाता में I-Phone की गाड़ी लूट कांड में शामिल वांछित की नूंह से गिरफ्तारी, अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया

फरीदाबाद: शहर में नकाबपोश बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामला सेक्टर 35 अशोका एनक्लेव के पास के मार्केट का है, जहां ज्वेलरी के शोरूम में दो नकाबपोश बदमाशों ने गनपॉइंट पर लूट की कोशिश की. हालांकि दुकान मालिक की सूझबूझ की वजह से बदमाशों को उल्टे पैर भागना पड़ा.

दरअसल, अशोका एनक्लेव के पास के मार्केट में दक्ष नाम की ज्वेलर्स की दुकान है. दुकान के मालिक पंकज मक्कड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम करीब 4:45 बजे दो बदमाश हाथ में बंदूक लेकर दुकान में घुसे थे. उन्होंने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ था और दूसरे युवक के हाथों में एक बैग भी था. जब सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसे धक्का देते हुए वो दुकान के अंदर घुस गए.

ज्वेलर्स शॉप में लूट की कोशिश (CCTV)

दुकान के मालिक पंकज मक्कड़ ने बताया कि घटना के वक्त वो ऊपर वाले फ्लोर पर था. अचानक हुई आवाज से आकर देखा कि लुटेरे दुकान में बंदूक लेकर घुस गए हैं. इस बीच वो उनसे भिड़ गया. इस दौरान बदमाशों ने उसके साथ हाथापाई भी की, और बंदुक भी तानी, लेकिन वो डरा नहीं. बदमाशों के चेहरे कपड़े से ढके थे.

दक्ष नाम सुन भागे आरोपी : पंकज मक्कड़ ने बताया कि जैसे ही मैंने उनमें से एक का नाम दक्ष लिया, उतने में ही वो बंदूक से सिर पर वारकर और धक्का देकर दुकान से भाग निकले. दोनों बदमाशों में से एक बदमाश जाना पहचाना सा लगा है. उसे देखकर ऐसा लगा जैसे उनका कोई पुराना कस्टमर हो, जिसका नाम दक्ष है. क्योंकि दो-तीन बार दक्ष नाम लिया तो उसे सुनकर दूसरा साथी भाग निकला. उसने कहा कि अगर आज वो दुकान पर नहीं होता तो दुकान में बड़ी लूट हो सकती थी.

सराय थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज ने बताया कि पंकज मक्कड़ ने पूरी वारदात की जानकारी डायल 112 को दी , जिसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा. उसी के आधार पर उन दोनों नकाबपोश बदमाशों को पकड़ने में पुलिस जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : कोलकाता में I-Phone की गाड़ी लूट कांड में शामिल वांछित की नूंह से गिरफ्तारी, अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.