हिसार: जिले से पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने (hisar husband killed wife) आया है. हिसार के मिल गेट क्षेत्र में कप्तान स्कूल के पास से ये दर्दनाक वाकया सामने आया है. यहां सोनू नाम के युवक ने अपनी पत्नी नेहा के सिर पर चाकू से वार करके उसे बुरी तरह पीटा और और अपने 4 साल के बेटे पर भी वार किए. इतना ही नहीं इस वारदात को अंजाम देकर फरार होने के लिए छत से कूद गया और खुद भी घायल हो गया. इस घटना के बाद उसकी पत्नी नेहा की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई और बच्चे का अभी इलाज चल रहा है.
इस परिवार के रिश्तेदार भूपेंद्र का कहना है कि पति पत्नी का अक्सर झगड़ा चलता रहता था. अभी 3 महीने पहले ही पंचायत के जरिए दोनों का समझौता करवाया गया था. पंचायत में सोनू ने वादा किया था कि वह अब ठीक से रहेंगे. गौरतलब है कि सोनू लकड़ी के कारखाने पर मजदूरी का काम करता था, लेकिन वह पिछले कई दिनों से काम पर नहीं जा रहा था. पड़ोसी ने बताया कि रात को कमरे से मारने पीटने व चिल्लाने की आवाजें आ रही थी तो लोगों ने दरवाजा खुलवाया और नेहा को अस्पताल लेकर गए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: पत्नी ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति ने मां-बाप के साथ खा लिया जहर
वहीं आरोपी सोनू भी छत से कूदकर भागने की फिराक में था, लेकिन वह घायल हो गया इसलिए नहीं भाग पाया. मामले की सूचना मिलता ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए नेहा के शव को मोर्चरी में रखवाया है. मृतक नेहा यूपी के इटावा की रहने वाली थी. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मृतका नेहा के परिवार वालों के आने के बाद ही उनके बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हत्या का कारण फिलहाल घरेलू झगड़ा बताया जा रहा है. आरोपी भी घायल है उसका भी इलाज चल रहा है.
(जरूरी सूचना: हरियाणा में पुलिस सहायता के लिए 112 नंबर पर फोन करें)