ETV Bharat / state

हिसार: ट्रेड यूनियन की मीटिंग में मजदूरों को किया गया जागरुक - rstv

हिसार के हांसी में मजदूर दिवस के मौके पर ट्रेड यूनियन की ओर से एक मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में मजदूरों को मजदूरों के हकों से रूबरू किया गया.

मजदूर दिवस के मौके पर ट्रेड यूनियन की ओर से किसानों को किया गया जागरूक
author img

By

Published : May 2, 2019, 2:59 PM IST

हिसार: हांसी में एक मई को मजदूर दिवस पर ट्रेड यूनियनों की तरफ से लेबर शेड हाउस मे संयुक्त रूप से मीटिंग की गई. मीटिंग तमाम कर्मचारी, किसान, मजदूर, भवन निर्माण, सीटू, आशा वर्कर, एलआईसी, बैंक, बीमा, डाकखाना, बीएसएनल,मिड डे मील के कर्मचारी मौजूद रहे.

मजदूर दिवस के मौके पर ट्रेड यूनियन की ओर से किसानों को किया गया जागरूक

वही सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान सुरेंद्र यादव ने सभी को संबोधित करते हुए बताया की कि आज के पूंजीवादी दौर में मजदूरों, कर्मचारियों, महिला, व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है. मई दिवस मजदूरों ने 1मई 1886 मे अधिकारों को लेकर अमेरिका के शिकागो के शहर में 133 साल पहले संघर्ष छेड़ा था. इसके लिए मजदूरों ने भारी शहादत दी है.

आठ घंटे को लंबे-लंबे संघर्ष और आंदोलन के बाद काम के घंटे निश्चित किए गए थे, जो कि आज के दौर में खत्म होते जा रहे हैं. निजीकरण, आउटसोर्सिंग, ठेकेदारी प्रथा, लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. ट्रेड यूनियन अधिकारों में पूंजी परस्त अधिकारों की बढ़ावा दिया जा रहा है.मजदूरों, कर्मचारियों के हित के कानूनों में बदलाव किया जा रहा है. पूंजीवादी दौर में इन व्यवस्थाओं को परिवर्तन के लिए पूरे देश में मजदूरों में लड़कर मई दिवस का शहीदों में शहादत देते हुए 'मई दिवस' का आयोजन किया था.

हिसार: हांसी में एक मई को मजदूर दिवस पर ट्रेड यूनियनों की तरफ से लेबर शेड हाउस मे संयुक्त रूप से मीटिंग की गई. मीटिंग तमाम कर्मचारी, किसान, मजदूर, भवन निर्माण, सीटू, आशा वर्कर, एलआईसी, बैंक, बीमा, डाकखाना, बीएसएनल,मिड डे मील के कर्मचारी मौजूद रहे.

मजदूर दिवस के मौके पर ट्रेड यूनियन की ओर से किसानों को किया गया जागरूक

वही सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान सुरेंद्र यादव ने सभी को संबोधित करते हुए बताया की कि आज के पूंजीवादी दौर में मजदूरों, कर्मचारियों, महिला, व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है. मई दिवस मजदूरों ने 1मई 1886 मे अधिकारों को लेकर अमेरिका के शिकागो के शहर में 133 साल पहले संघर्ष छेड़ा था. इसके लिए मजदूरों ने भारी शहादत दी है.

आठ घंटे को लंबे-लंबे संघर्ष और आंदोलन के बाद काम के घंटे निश्चित किए गए थे, जो कि आज के दौर में खत्म होते जा रहे हैं. निजीकरण, आउटसोर्सिंग, ठेकेदारी प्रथा, लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. ट्रेड यूनियन अधिकारों में पूंजी परस्त अधिकारों की बढ़ावा दिया जा रहा है.मजदूरों, कर्मचारियों के हित के कानूनों में बदलाव किया जा रहा है. पूंजीवादी दौर में इन व्यवस्थाओं को परिवर्तन के लिए पूरे देश में मजदूरों में लड़कर मई दिवस का शहीदों में शहादत देते हुए 'मई दिवस' का आयोजन किया था.

Intro:मई मजदूर दिवस पर ट्रेड यूनियनों की तरफ से की लेबर शेड हाउस मे संयुक्त रूप से मीटिंग के बाद तमाम कर्मचारी ,किसान, मजदूर ,भवन निर्माण ,सीटू ,आशा वर्कर ,एटक, एलआईसी ,बैंक, बीमा ,डाकखाना, बीएसएनल ,मिड डBody:वही सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान सुरेंद्र यादव ने को संबोधित करते हुए बताया की कि आज के पूंजीवादी दौर में मजदूरों, कर्मचारियों, महिला, व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है ! मई दिवस मजदूरों ने 1मई 1886 मे अधिकारो को लेकर अमरिका के शिकागो के शहर मे 133 वर्ष पूर्व संघर्ष छेडा था जिसमे मजदूरों ने भारी शहादतें दी! आठ घंटे को लम्बे - लंबे संघर्ष और आंदोलन के बाद काम के घंटे निश्चित किए गए थे जो कि आज के दौर में खत्म होते जा रहे हैं ! निजी करण, आउटसोर्सिंग ,ठेकेदारी प्रथा ,लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है ! ट्रेड यूनियन अधिकारों में पूंजी परस्त अधिकारों की बढ़ावा दिया जा रहा है!Conclusion:मजदूरों, कर्मचारियों के हित के कानूनों में बदलाव किया जा रहा है! पूंजीवादी दौर में इन व्यवस्थाओं को परिवर्तन के लिए पूरे देश में मजदूरों में लड़कर मई दिवस का शहीदों में शहादत देते हुए "मई दिवस" का आयोजन किया था! वही सीटू के राज्य प्रधान कामरेड सतबीर ने कहा की विभिन ट्रेड यूनियन लोकसभा चुनावो में भाजपा सरकार को वोट नहीं देगी उनका विरोध करेगी उन्होंने कहा की कि आज की सरकार मसलो का बातचीत से समाधान की बजाय तानाशाही पूर्ण ढंग से कुचलने, धारा 144 ,एस्मा, नौकरियो से बर्खास्तगी,जेलो मे डालना ,लाठी चार्ज, आँसू गैस व उत्पीड़न करके दहशत पैदा करना, का काम कर रही हैं!
बाईट -सुरेंद्र यादव,सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान
बाईट -कामरेड सतबीर,राज्य प्रधान,सीटू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.