हिसार: काम से जल्दी छुट्टी कर बाइक पर सवार होकर घर जा रहे लैब टेक्नीशियन की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक इसहाक अली मूल रूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला था और वो किरायेदार पर हिसार में रह रहा था.
जानकारी के मुताबिक 39 वर्षीय इसहाक अली को सेक्टर 16-17 के निर्माणाधीन पुल के नजदीक एक ट्रक चालक ने लापरवाही से कुचल दिया. जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया.
ट्रक चालक मौके से फरार
पुलिस ने बताया कि इसहाक अली की सोमवार को सालगिरह थी. इसी वजह से वो दोपहर करीब ढाई बजे अपने काम से छुट्टी कर बाइक पर सवार होकर घर जाने से पहले कैमरी रोड पर किसी काम से जा रहा था. इस दौरान एक ट्रक चालक ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
ये भी पढ़िए: हिसार में दिनदहाड़े फाइनेंसर को गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
दो बेटियों का पिता था इसहाक
वहीं आधार अस्पताल में पैथ लैब संचालक राहुल भ्याणा ने बताया कि इसहाक पहले हिसार की रेलवे कॉलोनी में अपने ससुराल में ही रहता था, लेकिन कुछ समय से वो मॉडल टाउन में किराये पर रहने लगा था. राहुल ने बताया कि मृतक इसहाक दो बेटियां का पिता हैं, जिनमें से बड़ी बेटी 12वीं कक्षा में और छोटी बेटी दूसरी कक्षा में पढ़ती है.