हिसार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. ये कोरोना वायरस से बचाव की तरफ एक कारगर कदम साबित हो सकता है. शनिवार को ही जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर कम देखी गई.
हिसार रेलवे स्टेशन पर उत्तर पश्चिम रेलवे ने हेल्पडेस्क लगाया, जिसमें कोरोना के बचाव संबंधी जानकारियां दी गई और जनता कर्फ्यू को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया. हरियाणा रोडवेज ने भी सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपनी सेवाएं स्थगित कर दी हैं.
वहीं रेलवे विभाग ने भी शनिवार मध्य रात्रि से रविवार रात्रि 9 बजे तक अपनी सभी ट्रेन स्थगित कर दी हैं. डॉक्टर धीरज शर्मा ने बताया कि लोग सार्वजनिक यातायात का प्रयोग अभी भी कर रहे हैं. लोगों में कोरोना को लेकर जानकारी कम है, जिसके लिए कैंप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- रादौर में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस होने की खबर निकली अफवाह
उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू 22 मार्च को है, लेकिन उससे पहले और बाद में भी जितना हो सके यात्राओं को रोक दें. उन्होंने कहा कि लोगों को लक्षण, आइसोलेट और कम से कम लोगों से संपर्क किए जाने संबंधी जानकारियां दी जा रही हैं.
डॉ. धीरज शर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर एक डॉक्टर नियुक्त किया जाएगा जो यात्रियों की स्क्रीनिंग करेगा और लक्षण होने पर उनके टेस्ट भेजे जाएंगे. उन्होंने बताया कि ऐसा करने से अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ कम होगी.