हिसारः आदमपुर से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई के हिसार स्थित आवास पर चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई पुरी हो गई है. कार्रवाई पूरी करने के बाद आयकर विभाग की टीम दिल्ली रवाना हो गई.
आयकर विभाग की टीम कुलदीप बिश्नोई के बेटे और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर हिसार लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे भव्य बिश्नोई को भी अपने साथ ले गई है. कार्रवाई के दौरान भी आयकर विभाग ने भव्य बिश्नोई से भी पूछताछ की थी. बताया जा रहा कि आयकर विभाग ने भव्य से करीब 150 प्रश्न पूछे.
मंगलवार सुबह लगभग 7:00 बजे आयकर विभाग की टीम ने कुलदीप बिश्नोई के हिसार जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जिसके बाद शुक्रवार दोपहर लगभग 1:00 बजे आयकर विभाग की टीम कार्यवाही पूरी कर दिल्ली के लिए रवाना हुई. कुलदीप बिश्नोई के आवास पर आयकर विभाग की कार्रवाई करीब 76 घंटे तक चली. इस दौरान किसी भी व्यक्ति को ना तो अंदर से बाहर जाने की अनुमति रही और ना ही बाहर से किसी को अंदर आने दिया गया.
आयकर विभाग की टीम के जाने के बाद घर के अंदर के माहौल को देखकर साफ हो रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने घर में रखे कागजातों की बारीकी से जांच की है. शायद इसी लिए आयकर विभाग की टीम को इतना समय लगा है. लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आयकर विभाग को जिन कागजातों और तथ्यों की भनक लगी थी, वह कागजात उन्हें मिल पाए हैं या नहीं ?
कुलदीप बिश्नोई के आवास पर आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान आवास के सामने बने पार्क में लगभग 100 से डेढ़ सौ समर्थक मौजूद थे. समर्थक चौधरी भजन लाल और भव्य बिश्रोई जिंदाबाद के नारों के साथ हरियाणा सरकार और प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं. समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए आयकर विभाग की टीम और भव्य बिश्नोई तो कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया.
कुलदीप बिश्नोई के हिसार स्थित आवास में आयकर विभाग की टीम के जाने के बाद कुलदीप बिश्नोई की माता जसमा देवी घर पर मौजूद रही. जसमा देवी कार्यकर्ताओं से मिली और मीडिया से भी रूबरू हुई, लेकिन पूरे मामले में उन्होंने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी.
हीरा, ऑटोमोबाइल और आढ़त का है कारोबार
आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई का हीरे का थोक का कारोबार है. देशभर के हीरा व्यापारी उनसे हीरे की खरीद करते हैं. विदेश में भी उनका कारोबार है. हिसार में ऑटोमोबाइल एजेंसी और आदमपुर में आढ़त का कारोबार है.