हिसार: हांसी के महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू व उनके रिश्तेदारों के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है. कुंडू के करीब 30 ठिकानों पर एक साथ छापा मार कर कार्रवाई की गयी है. सभी ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारी अभी भी जांच कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हांसी शहर में हिसार चुंगी स्थित वकील कॉलोनी में महम के विधायक बलराज कुंडू के ससुराल में आयकर विभाग ने छापा मारा है. आयकर विभाग की टीम सुबह 7:00 बजे ही उनके आवास पर पहुंच गई. उस समय आवास पर विधायक बलराज कुंडू की सास मैना देवी ही मौजूद थी.
![Income tax department raids on MLA Balraj Kundu in hisar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-his-04-kundu-ke-sasur-ke-chapa-slg-10012_25022021113531_2502f_1614233131_732.jpg)
बताया जा रहा है कि एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ अधिकारी कुंडू के ससुर के आवास पर पहुंचे. सर्च करने के लिए वहां पर पड़ोसी रिटायर कानूनगो सुरेश शर्मा और वार्ड के मौजूदा पार्षद आशीष उर्फ पिंकू को बुलाया गया. उनकी उपस्थिति में घर में छानबीन की गई. सुबह 9:00 बजे से आयकर विभाग की टीम द्वारा छानबीन जारी है.
ये भी पढ़ें: आयकर विभाग की रेड को ललित नागर ने बताया षड्यंत्र, कोर्ट जाने की कही बात
वहीं विधायक की ससुराल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. ससुराल में केवल उनकी सास रहती है. उनके ससुर की कुछ समय पहले ही मृत्यु हो चुकी है. बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में विधायक कुंडू के 40 रिश्तेदारों के आवास पर एक साथ छापे मारे गए हैं. आयकर विभाग की टीम जालंधर व गुरुग्राम की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में पूर्व कांग्रेस विधायक ललित नागर के घर जारी है आयकर विभाग की रेड