ETV Bharat / state

नारनौंद में अवैध मकानों पर चला 'पीला पंजा', प्रशासन के आदेश पर हुई कार्रवाई - प्रशासन

धर्मखेड़ी गांव में प्रशासन ने अदालत के आदेश पर शामलाती भूमि पर अवैध रूप से बने मकानों को तोड़ दिया है. इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था. वहीं डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर तहसीलदार को लगाया गया था.

अवैध मकानों पर चली जेसीबी
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 12:06 AM IST

हिसारः धर्मखेड़ी गांव में प्रशासन ने अदालत के आदेश पर शामलाती भूमि पर अवैध रूप से बने मकानों को तोड़ दिया है. इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था. वहीं डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर तहसीलदार को लगाया गया था.

नारनौंद उपमंडल के गांव धर्मखेड़ी में 44 ग्रामीणों ने शामलाती भूमि पर अवैध कब्जे करके मकान बनाए हुए हैं. इन अवैध कब्जों को छुड़वाने के लिए गांव के ही धर्मपाल ने सन 2015 में अदालत का दरवाजा खटखटाया. अदालत ने मामले में संज्ञान लेते हुए लोकायुक्त चंडीगढ़ को आदेश दिए.

jcb illegal property demolished
अवैध मकानों पर चली जेसीबी
undefined

जिसपर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए प्रशासन को अवैध कब्जे छुड़वाने के आदेश दिए थे. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ क्रेन लेकर पहुंचे. डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर बास के तहसीलदार प्रताप सिंह को लगाया गया था.

अवैध मकानों पर चली जेसीबी
undefined

उनके आदेश पर अवैध रूप बने मकानों पर पीला पंजा चलाना शुरू किया तो कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और जेसीबी के सामने खड़े हो गए. जिसके बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाते हुए उनको वहां से खदेड़ दिया गया.

तहसीलदार प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 44 मकानों में से 27 मकानों को जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया. जिनमें से 17 मकान मालिकों ने अदालत से स्टे ऑर्डर लिया हुआ है.

हिसारः धर्मखेड़ी गांव में प्रशासन ने अदालत के आदेश पर शामलाती भूमि पर अवैध रूप से बने मकानों को तोड़ दिया है. इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था. वहीं डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर तहसीलदार को लगाया गया था.

नारनौंद उपमंडल के गांव धर्मखेड़ी में 44 ग्रामीणों ने शामलाती भूमि पर अवैध कब्जे करके मकान बनाए हुए हैं. इन अवैध कब्जों को छुड़वाने के लिए गांव के ही धर्मपाल ने सन 2015 में अदालत का दरवाजा खटखटाया. अदालत ने मामले में संज्ञान लेते हुए लोकायुक्त चंडीगढ़ को आदेश दिए.

jcb illegal property demolished
अवैध मकानों पर चली जेसीबी
undefined

जिसपर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए प्रशासन को अवैध कब्जे छुड़वाने के आदेश दिए थे. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ क्रेन लेकर पहुंचे. डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर बास के तहसीलदार प्रताप सिंह को लगाया गया था.

अवैध मकानों पर चली जेसीबी
undefined

उनके आदेश पर अवैध रूप बने मकानों पर पीला पंजा चलाना शुरू किया तो कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और जेसीबी के सामने खड़े हो गए. जिसके बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाते हुए उनको वहां से खदेड़ दिया गया.

तहसीलदार प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 44 मकानों में से 27 मकानों को जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया. जिनमें से 17 मकान मालिकों ने अदालत से स्टे ऑर्डर लिया हुआ है.

NEWS BY - SAJJAN KUMAR / HISAR
SLUG - ILLEGAL HOUSE DEMOLISHED
TOTAL FILE - 02
FEED PATH - LINKS



--- नारनौंद के गांव  धर्मखेड़ी में बने अवैध मकानों पर प्रशासन ने पीला पंजा चलाकार ढाया।

--- लोकायुक्त ने कार्यवाही करते हुए प्रशासन को अवैध कब्जे छुड़वाने के आदेश दिए थे।

एंकर --  गांव धर्मखेड़ी में प्रशासन ने अदालत के आदेश पर शामलाती भूमि पर अवैध रूप से बने मकानों को पीले पंजे की सहायता से तोड़ा। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। वहीं डयूटी मजिस्टे्रट के तौर पर बास के तहसीलदार को लगाया गया था। 
नारनौंद उपमंडल के गांव धर्मखेड़ी में 44 ग्रामीणों ने शामलाती भूमि पर अवैध कब्जे करके मकान बनाए हुए हैं और इन अवैध कब्जों को छुड़वाने के लिए गांव के ही धर्मपाल ने सन 2015 में अदालत का दरवाजा खटखटाया तो अदालत ने मामले पर संज्ञान लेते लोकायुक्त चंडीगढ़ को आदेश दिए। लोकायुक्त ने कार्यवाही करते हुए प्रशासन को अवैध कब्जे छुड़वाने के आदेश दिए थे।आज प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पीला पंजा लेकर पहुंचे। डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर बास के तहसीलदार प्रताप सिंह को लगाया गया था। उनके आदेश पर अवैध रूप बने मकानों पर पीला पंजा चलाना शुरू कर दिया। तो कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और जेसीबी के सामने खड़े हो गए तो पुलिस ने स्थिति पर काबू पाते हुए उनको वहां से खदेड़ दिया।  
    बास के तहसीलदार प्रताप सिंह ने बताया की प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए 44 मकानों में से 27 मकानों को पीले पंजे की सहायता से तोड़ दिया। जिनमें से 17 मकान मालिकों ने अदालत से स्टे ऑर्डर लिया हुआ है। उन्होंने अपने स्टे ऑर्डर  पेश किया। तो प्रशासन ने इन मकानों पर पीला पंजा नहीं चलाया।

1 बाइट --प्रताप सिंह -- तहसीलदार
2 कट शॉट --मकानों को पीले पंजे की सहायता से तोड़ा।
  








ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.