हिसार: हांसी की ऑटो मार्केट में अवैध रूप से निर्मित कई दुकानों पर हुडा विभाग ने पीला पंजा कर जमींदोज कर दिया. हुडा विभाग ने करीब 30 दुकानों का अवैध निर्माण तोड़ दिया गया. हुडा के अधिकारियों ने आशिकी ऑटो मार्केट का विकास करने के लिए करीब 30 अवैध रूप से बनी दुकानों को तोड़ दिया. हुड्डा के अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से इस अवैध निर्माण को तोड़ दिया.
हुड्डा के अधिकारियों की माने तो पिछले काफी सालों से विभाग द्वारा अवैध रूप से निर्मित दुकान के मालिकों को नोटिस पर नोटिस जारी किया जा रहा था. बार-बार नोटिस देने के बाद भी दुकानदार अवैध रूप से निर्मित दुकानों को खाली नहीं कर रहे थे.
हुडा के जेई अनूप सिंह ने बताया कि ऑटो मार्केट के डेवलपमेंट के लिए आज अवैध रूप से निर्मित दुकानों को तोड़ा गया है. इस अवैध निर्माण को गिराने के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा ऑटो मार्केट का विकास किया जाना है. जिसमें ये अवैध रूप से निर्मित दुकान रोड़ा बनी हुई थी.
ये भी पढ़ें- आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पत्रकार अर्नब गोस्वामी गिरफ्तार