हिसार: मौजूदा समय ने पूरे देश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मच हुआ है. देश के सभी बड़े शहरों में ऑक्सीजन को लेकर किल्लत है. लोग ऑक्सीजन की कमी की वजह से अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं, लेकिन हिसार जिले में ऑक्सीजन को लेकर अभी हालात सामान्य है.
हिसार में ऑक्सीजन जनरेट करने के लिए तीन बड़े प्लांट हैं, जो हिसार जिले के अस्पतालों के साथ-साथ आसपास के जिलों और राजस्थान से लगते कई जिलों में भी ऑक्सीजन की सप्लाई दे रहे हैं. यही वजह है कि हिसार जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, हालांकि कई बार खाली सिलेंडर पहुंचने और वर्क लोड ज्यादा होने की वजह से सप्लाई थोड़ी लेट हो जाती है.
ऑक्सीजन प्लांट | श्रमता | सिलेंडर |
गुप्ता ऑक्सीजन प्राइवेट लिमिटेड | 3.5 मीट्रिक टन | 700 |
गुप्ता गैस प्राइवेट लिमिटेड | 3 मीट्रिक टन | 600 |
जिंदल स्टील प्राइवेट लिमिटेड | 10 मीट्रिक टन | 1900-2000 |
शिक्षा विभाग के कर्मचारी करते हैं तीन शिफ्ट में काम
हिसार जिले के अस्पतालों को निर्बाध सप्लाई की जा रही है. वहीं प्रशासन की तरफ शहर के इन तीनों प्लांट पर मॉनीटरिंग के लिए शिक्षा विभाग के कर्मचारी तीन शिफ्टों में तैनात किए हैं. हर 8 घंटे में प्रशासन को प्रोडक्शन और सप्लाई की रिपोर्ट जिला हेडक्वॉटर में देते हैं.
ये भी पढ़ें: करनाल में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, दो दिन में 500 से ज्यादा केस
ऑक्सीजन प्लांट के बाहर समान्य हालात
बहरहाल हिसार के इन ऑक्सीजन प्लांट के बाहर भी कोई भीड़ नहीं है. समान रूप से ऑक्सीजन का प्रोडक्शन चल रहा है. वहीं कर्मचारियों ने कैमरे के सामने नहीं बोलते हुए बताया कि पिछले एक सप्ताह से प्रोडक्शन सामान्य से ज्यादा बढ़ा दिया गया है और लगातार गाड़ियां सिलेंडर लेकर अस्पताल में जा रही है. ऑक्सीजन की डिमांड दोगुनी से ज्यादा हो गई है. वहीं लोग भी खाली सिलेंडर लेकर यहां भरवाने के लिए पहुंच रहे हैं जिससे काम भी बाधित हो रहा है.
हिसार के सीनियर ड्रग कंट्रोल ऑफिसर रमन श्योराण ने बताया कि हिसार जिले में तीनों प्लांट में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन तैयार की जा रही है. हिसार के अस्पतालों में कोई ऑक्सीजन की कमी नहीं है, यहां के लिए पर्याप्त मात्रा में सप्लाई की जा रही है. वहीं जिंदल स्टील के प्लांट से हरियाणा के कई अन्य बड़े अस्पतालों में भी सप्लाई भेजी जा रही है.
सिविल अस्पताल में जल्द शुरू होगा अलग ऑक्सीजन प्लांट
वहीं हिसार के सिविल अस्पताल की बात की जाए तो यहां 10 सिलेंडर औसतन रोजाना खपत होती थी. जो अब कोविड काल में बढ़कर 100 सिलेंडर तक पहुंच गई है. अस्पताल की जरुरत को देखते हुए जो ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाया जा रहा था, उसका काम तेज कर दिया गया है. उम्मीद है कि सोमवार तक प्लांट शुरू हो जाएगा. अगर प्लांट सही से चला तो सिविल अस्पताल कम से कम अपनी ऑक्सीजन की जरुरत को आसानी से पूरा कर सकेगा.