हिसार: जिले के डाक मंडल ने घर-घर पेंशन पहुंचाने के मामले में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. बता दें कि हिसार डाक मंडल के अंतर्गत मंगाली डाकघर के डाकपाल जगदीश चंद्र की बदाैलत हिसार मंडल काे पहला स्थान मिल सका है. जगदीश चंद्र ने एक माह के अंदर 25 लाख 26 हजार रुपये लाेगाें काे घर-घर जाकर दिए.
दिव्यांग, बुजुर्गाें और अन्य काे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के तहत एक माह के अंदर घर-घर रुपए वितरित करने के मामले में हिसार डाक मंडल ने प्रदेश में पहला स्थान पाया है.
ये भी पढ़ें: खाते में डायरेक्ट पेमेंट से भड़के किसान, कहा- हमारा और आढ़तियों का रिश्ता तोड़ने की है कोशिश
बता दें कि जगदीश चंद्र ने प्रतिदिन करीब एक लाख रुपये लाेगाें के घराें तक पहुंचाए. गुरुग्राम डाक मंडल के नारनाैल डाकघर के डाकपाल विजय ने 24 लाख 55 हजार रुपए लोगों तक पहुंचाए और दूसरा स्थान प्राप्त किया.गुरुग्राम डाक मंडल के ही महेंद्रगढ़ के डाकपाल राजेश ने 18 लाख 70 हजार रुपये लाेगाें तक पहुंचाकर प्रदेश में तीसरा स्थान पाया है.
ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा ऐलान: आढ़तियों के नहीं सीधा किसानों के खाते में जाएगा फसल खरीद का पैसा
हिसार डाक मंडल के अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि हिसार डाक मंडल काे प्रथम स्थान दिलाने में जगदीश की अहम भूमिका रही है.अन्य कर्मचारियाें काे जगदीश से सीख लेनी चाहिए. जगदीश काे मंडल डाक अधीक्षक ने सम्मानित किया है.