हिसार: जिले में पुलिस को देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि जिले के कृष्णा नगर स्थित एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस ने नकली ग्राहक की मदद लेकर होटल पर छापा मारा. बताया जा रहा है कि पुलिस ने होटल मालिक सुरेश कुमार, होटल मैनेजर विवेक, 2 युवक और 2 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है.
पुलिस ने देह व्यापार के मामले में बरवाला और हांसी निवासी दो युवतियों तथा हिसार निवासी दो युवकों के खिलाफ अर्बन एस्टेट थाने में धारा 269, 270, 188 और डीएम एक्ट 2005 के तहत केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: हांसी पुलिस ने भाग्यश्री मार्केट में मारी रेड, देह व्यापार का किया भंडाफोड़
पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन के समय में आरोपी होटल तक कैसे पहुंचे यह भी जांच का विषय है. पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन में बिना जांच के किसी को सड़कों पर नहीं निकलने दिया जाता है. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में अगर और भी नाम निकलकर सामने आते हैं तो इनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पानीपत: कैफे में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़