हिसार: नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की ओर से रखी गई कर्मचारियों की मांगें पूरी न होने से नाराज कर्मचारियों ने अर्बन एस्टेट स्थिति डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव किया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था, जिन्होंने उसके आवास से कुछ ही दूरी पर बैरिकेडिंग और तारे लगाकर कर्मचारियों को वहीं रोक लिया.
कर्मचारियों ने की जमकर नारेबाजी
इसके बाद कर्मचारियों ने करीब आधे घंटे तक वहीं खड़े होकर नारेबाजी की. इसके बाद कर्मचारियों ने जेजेपी के जिला अध्यक्ष रमेश गोदारा और पीए सतीश बेनीवाल को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
कर्मचारी नेता राजेश बागड़ी ने बताया कि संघ के साथ हरियाणा स्थानीय निकाय मंत्री के बीच 25 अप्रैल और 17 अगस्त 2020 को दो दौर की वार्ता के बाद मांगों को मानने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन इनमें से किसी भी मांग को अबतक पूरा नहीं किया गया है. कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के अंदर उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लिया गया तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
ये भी पढ़िए: किसान आंदोलन में शामिल ये 8 साल का बच्चा कभी नहीं गया स्कूल, पीएम को फर्राटेदार अंग्रेजी में दे रहा नसीहत
ये है कर्मचारियों की मांगें
- सभी कर्मचारियों को ठेका प्रथा पर ना रख कर पक्का किया जाए
- समान काम समान वेतन लागू हो
- वरिष्ठता के आधार पर सभी श्रेणियों के कर्मचारियों को पदोन्नत किया जाए
- फायर के स्वीकृत पदों पर कर्मचारियों को समायोजित किया जाए
- तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सौ-सौ गज के प्लॉट दिए जाए
- फायर कर्मचारियों को बिना शर्त एसीपी स्केल दिया जाए
- 10वीं-12वीं और ज्यादा पढ़े लिखे सफाई कर्मचारियों को तृतीय श्रेणी के पद पर पदोन्नत किया जाए
- दूसरे जिलों में निगमों के तृतीय और चतुर्थ श्रेणीओ के छटनी ग्रस्त कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लिया जाए
- पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए