ETV Bharat / state

हिसार नगर निगम की टीम ने शहर में चलाया सैनिटाइजेशन अभियान - हिसार नगर निगम टीम सैनिटाइजेशन अभियान

कोविड 19 के चलते हिसार नगर निगम की टीम ने बाजारों को सैनिटाइज किया. इस दौरान हिसार मेयर ने व्यापारियों से अपील की कि वो अपना और ग्राहकों की सुरक्षा का ध्यान रखें.

hisar municipal corporation launched sanitation campaign in the city
हिसार नगर निगम की टीम ने शहर में चलाया सैनिटाइजेशन अभियान
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 2:04 PM IST

हिसार: कोरोना संक्रमण के व्यापक असर को देखते हुए शहर के मुख्य बाजारों को नगर निगम प्रशासन द्वारा सैनिटाइज करने को अभियान चलाया गया. ताकि बाजारों में आने वाली महिलाएं, पुरूषों और बच्चों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके. वीरवार को नगर निगम की टीम ने राजगुरु मार्केट, आर्य समाज मार्केट व आस-पास के अन्य बाजारों में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सैनिटाइज अभियान चलाया.

ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते बढ़ी फलों की मांग, कीवी-मौसमी समेत कई फलों के दोगुने हुए दाम

निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि कोरोना संक्रमण व्यापक स्तर पर फैल रहा है और बाजारों में व्यापारियों को ग्राहकों व अपना ध्यान रखने की जरूरत है. प्रत्येक ग्राहक मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करें. इसका व्यापारियों को विशेष रूप से ध्यान रखना है.

hisar municipal corporation launched sanitation campaign in the city
हिसार नगर निगम की टीम ने शहर में चलाया सैनिटाइजेशन अभियान

उन्होंने कहा कि मास्क, सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजर के प्रयोग से ही कोरोना से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि बाजारों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया है. जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. नगर निगम की टीम उन जगहों को सैनिटाइज कर रही है.

ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव मरीज अगर करें ये काम, तो कोरोना टेस्ट करवाने की भी जरूरत नहीं- डिप्टी सीएमओ

वहीं नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना ने बताया कि बाजारों में भीड़ को देखते हुए नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया है. बाजारों में व्यापारियों से अपील है कि वो स्वयं और ग्राहकों की सुरक्षा का ध्यान रखें. मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें और लोगों को इस बारे में जागरूक करें, स्वयं जागरूक रहे और दूसरों को जागरूक करें. उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करें. तभी सभी कोविड-19 से सुरक्षित रह सकते हैं.

हिसार: कोरोना संक्रमण के व्यापक असर को देखते हुए शहर के मुख्य बाजारों को नगर निगम प्रशासन द्वारा सैनिटाइज करने को अभियान चलाया गया. ताकि बाजारों में आने वाली महिलाएं, पुरूषों और बच्चों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके. वीरवार को नगर निगम की टीम ने राजगुरु मार्केट, आर्य समाज मार्केट व आस-पास के अन्य बाजारों में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सैनिटाइज अभियान चलाया.

ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते बढ़ी फलों की मांग, कीवी-मौसमी समेत कई फलों के दोगुने हुए दाम

निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि कोरोना संक्रमण व्यापक स्तर पर फैल रहा है और बाजारों में व्यापारियों को ग्राहकों व अपना ध्यान रखने की जरूरत है. प्रत्येक ग्राहक मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करें. इसका व्यापारियों को विशेष रूप से ध्यान रखना है.

hisar municipal corporation launched sanitation campaign in the city
हिसार नगर निगम की टीम ने शहर में चलाया सैनिटाइजेशन अभियान

उन्होंने कहा कि मास्क, सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजर के प्रयोग से ही कोरोना से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि बाजारों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया है. जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. नगर निगम की टीम उन जगहों को सैनिटाइज कर रही है.

ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव मरीज अगर करें ये काम, तो कोरोना टेस्ट करवाने की भी जरूरत नहीं- डिप्टी सीएमओ

वहीं नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना ने बताया कि बाजारों में भीड़ को देखते हुए नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया है. बाजारों में व्यापारियों से अपील है कि वो स्वयं और ग्राहकों की सुरक्षा का ध्यान रखें. मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें और लोगों को इस बारे में जागरूक करें, स्वयं जागरूक रहे और दूसरों को जागरूक करें. उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करें. तभी सभी कोविड-19 से सुरक्षित रह सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.