हिसारः हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा उकलाना में कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के पौत्र की शादी में शिरकत करने पहुंची और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया.
मजबूत है कांग्रेस पार्टी - कुमारी सैलजा
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुमारी सैलजा ने कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले भी मजबूत थी, अब भी मजबूत है और आगे भी मजबूत रहेगी. कांग्रेस पार्टी एक मजबूत मशीनरी के तौर पर काम करेगी और पार्टी में युवाओं को मौका दिया जाएगा और अनुभवी लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी.
बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर वार
वहीं बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर निशाना साधते हुए सैलजा ने कहा की गठबंधन की पोल खुल चुकी है. कोई नेता भाग रहा है तो कोई उसे मनाने के लिए भाग रहा है. जेजेपी और बीजेपी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि ऐसी सरकार प्रदेश में बनी है, जिनका आपस में ही तालमेल नहीं है.
उन्होंने कहा कि पहली पार्टी के लोग दूसरी पर किस प्रकार से छींटाकशी और आरोप लगा रहे हैं, इससे दोनों के तालमेल की पोल खुल चुकी है.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना वायरस से हरियाणा में अलर्ट! स्वास्थ्य मंत्री ने हर अस्पताल में अलग वार्ड बनाने के दिए निर्देश
नगर पालिका चुनाव सिंबल पर लड़ने पर विचार
वहीं नगर पालिका में सिंबल पर चुनाव लड़ने के बारे में कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी इस पर जरूर विचार करेगी और नगरपालिका के चुनाव में कांग्रेस पार्टी सिंबल पर भी चुनाव लड़ सकती है.
पिछले चुनाव में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नरेश सेलवाल द्वारा पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने और उनके दोबारा वापस पार्टी ज्वाइन करने पर कुमारी सैलजा ने कहा कि उन्हें पार्टी और संगठन के प्रति समर्पित होना पड़ेगा और पहले अहंकार और मैं को छोड़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ अपने बारे में और अपनी टिकट के बारे में सोचने वालों को यहां कोई स्थान नहीं है.
ये भी पढ़ेंः- चंडीगढ़ में मिला CORONA वायरस का पहला संदिग्ध, चीन से लौटा है भारत