ETV Bharat / state

हिसार:एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर 34 लाख रुपये की ठगी - हिसार ठगी मामला

हिसार के मिलगेट थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर देहरादून के एक कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर 34 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक दंपति के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Hisar fraud case
हिसार एमबीबीएस ठगी
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 9:07 AM IST

हिसार: जिले में एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर 34 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत मिलने पर आईपीसी की धारा 420, 406, 120बी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 15 निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि डॉ. दूनीचंद नाम का एक व्यक्ति देहरादून में रहता है. वह और उसका मित्र ईश्वर सिंह उससे मिलने के लिए देहरादून में गया हुआ था. उस दौरान एक परिचित के घर उनका दोस्त दिनेश कुमार भी बैठा था. मैंने अपनी बेटी का एमबीबीएस में दाखिला करवाने की बात कही.

दिनेश ने कहा कि उसके मकान में उपेंद्र उर्फ मनीष और उसकी पत्नी किराये पर रहते हैं. दोनों एमबीबीएस में दाखिला करवाने का काम करते हैं. उनसे मिलवाया तो उन्होंने देहारादून के गुरुराम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ कॉलेज में बेटी का एमबीबीएस में 34 लाख रुपये में दाखिला करवाने को कहा.

बता दें कि फरवरी 2016 के दूसरे सप्ताह में उपेंद्र उर्फ मनीष हिसार के भगत सिंह चौक स्थित जगत रेस्टोरेंट पर आया. उपेंद्र ने 10 लाख रुपये लेकर आने के लिए कहा. आरोपी ने बताया कि उसने गोबिंदगढ़ बाजार से एक बच्चे का देहरादून के मेडिकल कॉलेज में दाखिला करवाया है.उस दिन ओमप्रकाश ने आरोपी को 10 लाख रुपये दे दिये.

ये भी पढ़ें: पानीपत: विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी

शिकायतकर्ता ओमप्रकाश ने बताया कि उसके बाद हमने 30 सितंबर 2016 तक उपेंद्र उर्फ मनीष और उसकी पत्नी अनामिका रानी सुमन को देहरादून जाकर 19 लाख रुपये दिए. बताया जा रहा है कि आरोपी ने उसके पास रजिस्टर्ड लिफाफे में श्री गुरुराम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ कॉलेज देहरादून का फार्म भी भेजा.शिकायतकर्ता ने बताया कि पूरी रकम लेने के बाद भी उन्होंने उसकी बेटी का कॉलेज में दाखिला नहीं करवाया.

ये भी पढ़ें: रुपयों को दोगुना करने का लालच देकर करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिसार: जिले में एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर 34 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत मिलने पर आईपीसी की धारा 420, 406, 120बी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 15 निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि डॉ. दूनीचंद नाम का एक व्यक्ति देहरादून में रहता है. वह और उसका मित्र ईश्वर सिंह उससे मिलने के लिए देहरादून में गया हुआ था. उस दौरान एक परिचित के घर उनका दोस्त दिनेश कुमार भी बैठा था. मैंने अपनी बेटी का एमबीबीएस में दाखिला करवाने की बात कही.

दिनेश ने कहा कि उसके मकान में उपेंद्र उर्फ मनीष और उसकी पत्नी किराये पर रहते हैं. दोनों एमबीबीएस में दाखिला करवाने का काम करते हैं. उनसे मिलवाया तो उन्होंने देहारादून के गुरुराम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ कॉलेज में बेटी का एमबीबीएस में 34 लाख रुपये में दाखिला करवाने को कहा.

बता दें कि फरवरी 2016 के दूसरे सप्ताह में उपेंद्र उर्फ मनीष हिसार के भगत सिंह चौक स्थित जगत रेस्टोरेंट पर आया. उपेंद्र ने 10 लाख रुपये लेकर आने के लिए कहा. आरोपी ने बताया कि उसने गोबिंदगढ़ बाजार से एक बच्चे का देहरादून के मेडिकल कॉलेज में दाखिला करवाया है.उस दिन ओमप्रकाश ने आरोपी को 10 लाख रुपये दे दिये.

ये भी पढ़ें: पानीपत: विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी

शिकायतकर्ता ओमप्रकाश ने बताया कि उसके बाद हमने 30 सितंबर 2016 तक उपेंद्र उर्फ मनीष और उसकी पत्नी अनामिका रानी सुमन को देहरादून जाकर 19 लाख रुपये दिए. बताया जा रहा है कि आरोपी ने उसके पास रजिस्टर्ड लिफाफे में श्री गुरुराम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ कॉलेज देहरादून का फार्म भी भेजा.शिकायतकर्ता ने बताया कि पूरी रकम लेने के बाद भी उन्होंने उसकी बेटी का कॉलेज में दाखिला नहीं करवाया.

ये भी पढ़ें: रुपयों को दोगुना करने का लालच देकर करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.