हिसार: जिले में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बता दें कि कोरोना के 58 नए मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं हिसार में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 323 पहुंच गई है.
सीएमओ डॉ. रत्ना भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अभी तक 3 लाख 96 हजार 750 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के 17 हजार 751 केस आ चुके हैं. इनमें से 17 हजार 90 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं. अभी तक 338 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है.
ये भी पढ़ें:सिरसा: पिछले दो दिन में 10 हजार लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, दो लाख 32 हजार का लक्ष्य
सीएमओ ने बताया कि जिले का रिकवरी रेट फिलहाल 96.28 प्रतिशत है.इससे पहले मंगलवार तक जिले में अप्रैल माह के पहले 6 दिनों में कोरोना के 256 मामले मिले चुके हैं. जबकि पिछले वर्ष अप्रैल के पहले 6 दिनों में कोरोना का सिर्फ एक ही मामला था.
ये भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई हेल्थ एडवाइजरी
सीएमओ ने बताया कि लोगों में कोरोना को लेकर गंभीरता नजर नहीं आ रही है. लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं और ना ही सैनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. दो गज की दूरी के नियम का पालन भी नहीं हो रहा है. यही कारण है कि अब फिर से कोरोना केस बढ़ रहे हैं.