हिसार: जिले में नौकरी लगवाने के नाम पर 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बता दें कि मंगाली चौकी पुलिस ने सहायक उप निरीक्षक हरीश कुमार के नेतृत्व में सुनील कुमार, संदीप उर्फ काला,अजय को गिरफ्तार किया है.आरोपियों को अदालत के आदेश पर 3 दिन की रिमांड पर लिया गया है.
बता दें कि धोखाधड़ी मामले में 5 फरवरी को आजाद नगर थाना पुलिस ने स्याहड़वा निवासी पवन की शिकायत पर केस दर्ज किया था. पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.
पुलिस को दी शिकायत में पवन ने बताया कि सुनील ने उसके बेटे को आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. पवन ने बताया था कि उसने 2 लाख रुपये सुनील के खाते में ट्रांसफर किए थे और 4 लाख रुपये नगद दिए थे.
ये भी पढ़ें: सिरसा के गांव जमाल में प्रवासी मजदूर की हत्या
पवन ने बताया कि आरोपी ने हमारे बेटे को फर्जी कॉल लेटर देकर गुमराह किया. जब सुनील से रुपये वापस मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी दी. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: इस बार भूपेंद्र हुड्डा नहीं मनाएंगे होली, आंदोलन में किसानों की मौत को बताया वजह