हिसार: जिले में किसानों के प्रदर्शन का मामला सामने आया है. बता दें कि किसानों ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया है. किसानों द्वारा उपायुक्त को दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि खरीफ 2020 की फसल अंधड़, ओलावृष्टि, जलभराव, सफेद मक्खी से बर्बाद हुई.
किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि फसलों की गिरदावरी में सरकार ने भी माना था कि किसानों की 50% से 100% तक फसल बर्बाद हुई है. लेकिन बीमा कंपनी ने 40 रुपए से लेकर 145 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया.
किसानों का कहना है कि यह किसानों के साथ भद्दा मजाक किया गया है. किसानों ने बताया कि किसानों की गेहूं की खरीद पूरे जिले में नहीं हो रही है. किसानों ने आरोप लगाया कि फसल की खरीद और उठान भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: गिरदावरी की मांग पर विपक्ष को सीएम का जवाब, कहा इनको पता ही नहीं कब होती है गिरदावरी
किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांगों का जल्द से जल्द पूर्ण समाधान नहीं किया गया तो हम और भी बड़ा आंदोलन कर सकते हैं. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी.
ये भी पढ़ें:फतेहाबाद: बर्बाद कपास फसल की गिरदावरी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे किसान