ETV Bharat / state

हिसार: समय पर नहीं मिलता वेतन, बिजली विभाग के अनुबंधित कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - Hisar Electricity workers protest

हिसार में बिजली विभाग के अनुबंधित कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारी उनका शोषण कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें समय पर तनख्वाह नहीं मिलती है.

Hisar Electricity Department Contracted Staff protest
Hisar Electricity Department Contracted Staff protest
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 7:52 AM IST

हिसार: बिजली विभाग में अनुबंधित कर्मचारियों ने तनख्वाह ना मिलने और वेतन में बढ़ोतरी ना होने के चलते प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया. अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ ने एसई कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर एसई के माध्यम से जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

'कर्मचारियों नहीं मिल रहा निर्धारित डीसी रेट'

अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा के हिसार जिला अध्यक्ष ताराचंद ने मांगों को लेकर बताया कि अनुबंध के आधार पर कार्यरत कर्मचारियों का पावर हाउस में स्थान निर्धारित करने के साथ-साथ उन्हें सीनियरटी लिस्ट में रखा जाना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि हिसार में डीसी रेट सबसे कम है. पिछले साल केवल 7 प्रतिशत बढ़ाया गया जबकि कम से कम 10 प्रतिशत बढ़ाया जाना चाहिए था.

बिजली विभाग के अनुबंधित कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

'कर्मचारियों के पास नहीं है टूल किट'

उन्होंने कहा कि चार, सात और दस साल के अनुभव के आधार पर वेतन में बढ़ोतरी होनी चाहिए. वहीं डीसी रेट भी बढ़ाए जाने की मुख्य मांग है. इनके अलावा, कर्मचारियों को टूल किट उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने कहा कि बिना टूल किट के कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ अगर कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी के लाल ने लिया था पुलवामा हमले का बदला, 10 माह के बेटे ने दी थी शहीद पिता को मुखाग्नि

'समय से नहीं मिलती तनख्वाह'

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कच्चे कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है. समय से तनख्वाह नहीं मिल रही है. उन्होंने बताया कि नियमों के आधार पर सात तारीख तक वेतन मिल जाना चाहिए, लेकिन अभी तक नहीं मिला है.

हिसार: बिजली विभाग में अनुबंधित कर्मचारियों ने तनख्वाह ना मिलने और वेतन में बढ़ोतरी ना होने के चलते प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया. अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ ने एसई कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर एसई के माध्यम से जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

'कर्मचारियों नहीं मिल रहा निर्धारित डीसी रेट'

अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा के हिसार जिला अध्यक्ष ताराचंद ने मांगों को लेकर बताया कि अनुबंध के आधार पर कार्यरत कर्मचारियों का पावर हाउस में स्थान निर्धारित करने के साथ-साथ उन्हें सीनियरटी लिस्ट में रखा जाना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि हिसार में डीसी रेट सबसे कम है. पिछले साल केवल 7 प्रतिशत बढ़ाया गया जबकि कम से कम 10 प्रतिशत बढ़ाया जाना चाहिए था.

बिजली विभाग के अनुबंधित कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

'कर्मचारियों के पास नहीं है टूल किट'

उन्होंने कहा कि चार, सात और दस साल के अनुभव के आधार पर वेतन में बढ़ोतरी होनी चाहिए. वहीं डीसी रेट भी बढ़ाए जाने की मुख्य मांग है. इनके अलावा, कर्मचारियों को टूल किट उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने कहा कि बिना टूल किट के कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ अगर कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी के लाल ने लिया था पुलवामा हमले का बदला, 10 माह के बेटे ने दी थी शहीद पिता को मुखाग्नि

'समय से नहीं मिलती तनख्वाह'

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कच्चे कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है. समय से तनख्वाह नहीं मिल रही है. उन्होंने बताया कि नियमों के आधार पर सात तारीख तक वेतन मिल जाना चाहिए, लेकिन अभी तक नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.