हिसार: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. इस महामारी का प्रकोप प्रदेश के ग्रीन जोन तक पहुंच चुका है. वहीं हिसार जिले में भी मंगलवार को दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
हिसार जिले के सातरोड कलां गांव में एक ही परिवार के 5 लोग रविवार को मुंबई से लौटे थे. परिवार के दो सदस्यों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. कोरोना पॉजिटिव में 36 वर्षीय महिला और 16 वर्षीय बेटा संक्रमित पाया गया हैं. कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग तुरंत हरकत में आया और सातरोड कलां गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
ये भी जानें-कैथल में रेडक्रॉस सोसाइटी ने लॉकडाउन को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
बता दें कि परिवार पिछले कई वर्षों से मुंबई में रहता था. स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के अन्य सदस्यों को भी क्वारंटाइन कर दिया है. वहीं दोनों पॉजिटिव को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. हिसार जिले में अब तक कोरोना वायरस के 6 मामलों की पुष्टि हो चुकी हैं. सोमवार को भी बीएसएफ के 1 जवान में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि बीएसएफ के जवान का केस हिसार जिले में गिना जाएगा या दिल्ली में क्योंकि बीएसएफ का जवान दिल्ली से हिसार बीएसएफ कैंप पहुंचा था. जिसके बाद उसे कैंप में ही क्वारंटाइन किया गया था. यदि यह मामला हिसार में गिना जाता है तो हिसार जिले में कोरोना संक्रमण के मामले सात हो जाएंगे.