हिसार: जिले में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर सीएम फ्लाइंग ने नगर निगम अधिकारियाें से 8 तरह के भवनों का रिकाॅर्ड मांगा है. बताया जा रहा है कि यह भवन शहर के रसूखदाराें और नगर निगम से जुड़े लाेगाें के रिश्तेदाराें के हो सकते हैं.
अवैध निर्माण मामले में सीएम फ्लाइंग की दखलंदाजी के बाद अवैध निर्माण कर रहे बिल्डरों की सांसें तेज हो गई हैं क्योंकि सीएम फ्लाइंग के पास पहुंचे भ्रष्टाचार के अधिकांश मामलों में कार्रवाई अंजाम तक पहुंचती है.
बता दें कि डीएसपी ने नगर निगम आयुक्त काे चिट्ठी लिखकर अवैध निर्माण का पूर्ण रिकाॅर्ड मांगा है.सीएम फ्लाइंग का पत्र पहुंचने का बाद नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच में खलबली मच गई है. नगर निगम ने दिसंबर महीने में तेलियान पुल के पास 2 दुकानाें का कब्जा ताेड़ा था. लेकिन हाल ही में इन दाेनाें दुकानाें के ऊपर का हिस्सा बनकर तैयार हाे गया है.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र:अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का पीला पंजा
बताया जा रहा है कि शहर में 90 प्रतिशत भवन मालिकाें के पास कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं है इसके बावजूद नगर निगम इन पर काेई कार्रवाई नहीं करता है.
ये भी पढ़ें: टोहाना: अवैध निर्माण पर चला 'पीला पंजा', डीटीपी ने कहा- कॉलोनी काटने से पहले लाइसेंस जरूर लें