ETV Bharat / state

Municipal Elections In Haryana: हांसी और बरवाला दोनों में त्रिकोणीय मुकाबला, जाति फैक्टर रहेगा अहम - बरवाला नगर पालिका चुनाव

हरियाणा में निकाय चुनाव (civic election in haryana) के लिए 19 जून को मतदान होगा. ज्यादातर नगर पालिका और नगर परिषद में पहली बार सीधे तौर पर चेयरमैन का चुनाव हो रहा है. हिसार जिले के 2 शहरों में चुनाव होना है.

municipal elections in haryana
municipal elections in haryana
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 4:14 PM IST

हिसार: हरियाणा में निकाय चुनाव (civic election in haryana) के लिए 19 जून को मतदान होगा. ज्यादातर नगर पालिका और नगर परिषद में पहली बार सीधे तौर पर चेयरमैन का चुनाव हो रहा है. हिसार जिले के 2 शहरों में चुनाव होना है. जिले की हांसी नगर परिषद और बरवाला नगर पालिका के लिए चुनाव होगा. हांसी नगर परिषद के लिए चेयरमैन के लिए 7 और पार्षद के लिए 107 प्रत्याशी मैदान में हैं.

वहीं बरवाला नगर पालिका के लिए चेयरमैन पद के 11, पार्षद के लिए 93 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. हांसी नगर परिषद (hansi city council election) के इतिहास में अबतक 5 बार महिलाएं अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज रहीं हैं. नगर निकाय के अध्यक्ष पद पर सबसे ज्यादा पंजाबी समाज के लोगों का दबदबा रहा है. हांसी नगर परिषद में कुल 27 वार्ड हैं. कुल 63078 मतदाता हैं. जिनमें 33284 पुरुष तथा 29794 महिला मतदाता है. इस बार के चुनाव में हांसी में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.

बीजेपी उम्मीदवार मीनू सेठी, निर्दलीय उम्मीदवार रिंकू शर्मा, निर्दलीय उम्मीदवार यशपाल सिंह इन तीनों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है. हिसार जिले में दूसरा चुनाव बरवाला नगर पालिका (barwala municipality election) में होना है. ये नगर पालिका साल 1983 में बनी थी. बरवाला नगर पालिका में भी चेयरमैन का चुनाव पहली बार सीधे तौर पर होना है. शहर में कुल वार्ड 19 हैं. करीबन 31 हजार मतदाताओं द्वारा सीधे तौर पर शहर का चेयरमैन चुना जाना है.

चुनाव में ये मुद्दे रहेंगे खास: इस बार शहर में दूषित पानी की निकासी की समस्या सबसे हावी रहेगी. वहीं शहर में स्ट्रीट लाइट की सुविधा और विकास का मुद्दा भी खास रहेगा. इससे पहले योजना में बीजेपी समर्थित प्रोमिला बादल चेयरमैन की कुर्सी पर रही हैं. साल 2010-15 में कांग्रेस समर्थित संतोष गर्ग नगर पालिका की चेयरमैन रही हैं. बरवाला नगरपालिका भ्रष्टाचार को हमेशा से चर्चा में रही है.

चुनाव अधिकारी व सहायक AO रविंद्र शर्मा ने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार को चुनाव आयोग के सभी नियमों का पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. रविंदर शर्मा ने कहा कि एक चेयरमैन प्रत्याशी को साढ़े दस लाख रुपये तक खर्च करने की अनुमति है. जिसका ब्योरा उसे सम्बंधित चुनाव अधिकारी कार्यालय में देना होगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि फ्लेक्स और होर्डिंग लगाने के लिए भी स्थान निर्धारित किए गए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

हिसार: हरियाणा में निकाय चुनाव (civic election in haryana) के लिए 19 जून को मतदान होगा. ज्यादातर नगर पालिका और नगर परिषद में पहली बार सीधे तौर पर चेयरमैन का चुनाव हो रहा है. हिसार जिले के 2 शहरों में चुनाव होना है. जिले की हांसी नगर परिषद और बरवाला नगर पालिका के लिए चुनाव होगा. हांसी नगर परिषद के लिए चेयरमैन के लिए 7 और पार्षद के लिए 107 प्रत्याशी मैदान में हैं.

वहीं बरवाला नगर पालिका के लिए चेयरमैन पद के 11, पार्षद के लिए 93 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. हांसी नगर परिषद (hansi city council election) के इतिहास में अबतक 5 बार महिलाएं अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज रहीं हैं. नगर निकाय के अध्यक्ष पद पर सबसे ज्यादा पंजाबी समाज के लोगों का दबदबा रहा है. हांसी नगर परिषद में कुल 27 वार्ड हैं. कुल 63078 मतदाता हैं. जिनमें 33284 पुरुष तथा 29794 महिला मतदाता है. इस बार के चुनाव में हांसी में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.

बीजेपी उम्मीदवार मीनू सेठी, निर्दलीय उम्मीदवार रिंकू शर्मा, निर्दलीय उम्मीदवार यशपाल सिंह इन तीनों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है. हिसार जिले में दूसरा चुनाव बरवाला नगर पालिका (barwala municipality election) में होना है. ये नगर पालिका साल 1983 में बनी थी. बरवाला नगर पालिका में भी चेयरमैन का चुनाव पहली बार सीधे तौर पर होना है. शहर में कुल वार्ड 19 हैं. करीबन 31 हजार मतदाताओं द्वारा सीधे तौर पर शहर का चेयरमैन चुना जाना है.

चुनाव में ये मुद्दे रहेंगे खास: इस बार शहर में दूषित पानी की निकासी की समस्या सबसे हावी रहेगी. वहीं शहर में स्ट्रीट लाइट की सुविधा और विकास का मुद्दा भी खास रहेगा. इससे पहले योजना में बीजेपी समर्थित प्रोमिला बादल चेयरमैन की कुर्सी पर रही हैं. साल 2010-15 में कांग्रेस समर्थित संतोष गर्ग नगर पालिका की चेयरमैन रही हैं. बरवाला नगरपालिका भ्रष्टाचार को हमेशा से चर्चा में रही है.

चुनाव अधिकारी व सहायक AO रविंद्र शर्मा ने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार को चुनाव आयोग के सभी नियमों का पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. रविंदर शर्मा ने कहा कि एक चेयरमैन प्रत्याशी को साढ़े दस लाख रुपये तक खर्च करने की अनुमति है. जिसका ब्योरा उसे सम्बंधित चुनाव अधिकारी कार्यालय में देना होगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि फ्लेक्स और होर्डिंग लगाने के लिए भी स्थान निर्धारित किए गए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.