हिसार: एनीमिया मुक्त अभियान के तहत रविवार को सेक्टर 16-17 के स्लम एरिया में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हीमोग्लोबिन जांच शिविर लगाया गया. इस मौके पर जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची और उन्होंने हिमाग्लोबिन वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वैन नगर निगम एरिया में महिलाओं और बच्चों का हीमोग्लोबिन स्तर जांचने के लिए चलाई गई है. इस वैन में स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात रहेंगी.
स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान महिलाओं और बच्चों हीमोग्लोबिन स्तर जांचा गया. जिन महिलाओं में कम पाया गया उन्हें 1 महीने के लिए आयरन और फोलिक एसिड की निशुल्क दवाइयां दी गई. वहीं 8 महिलाओं का स्तर सामान्य से ऊपर पाया गया. उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढे़ं- एनीमिया से जंग में सबसे आगे हरियाणा, कोरोना काल में ऐसे बना नंबर वन
जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि एनीमिया एक गंभीर बीमारी है और इसके कारण महिलाओं को अन्य बीमारियों की संभावनाएं और बढ़ जाती हैं. इससे निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की जांच करने के लिए ये अभियान चलाया गया है.
इस बीमारी से खानपान की आदतों में सुधार कर बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार लगभग 80 फीसदी गर्भवती महिलाओं का एचबी निर्धारित स्तर से कम पाया जा रहा है, जो एक चिंताजनक बात है.