हिसार: हरियाणा में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. दिन का तापमान 0.3 डिग्री और बढ़ गया है. यह सामान्य से 3.8 डिग्री तक ज्यादा है. हरियाणा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिन 16 मार्च तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने तथा बीच बीच में हल्के बादल व हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है.
हरियाणा में बढ़ी बिजली की डिमांड: मार्च महीने की शुरुआत से ही हिसार में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. सिरसा में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री तक पहुंच गया जबकि अधिकांश जिलों में पारा सामान्य से ज्यादा ही रहा. जहां सप्ताहभर पहले प्रदेश में बिजली की डिमांड रोजाना साढ़े 12 करोड़ यूनिट थी, अब यह बढ़कर करीब 14 करोड़ यूनिट हो गई है. यानी बिजली की डिमांड डेढ़ करोड़ यूनिट बढ़ गई है.
पढ़ें: हिसार में किसानों को नहीं मिली बारिश से बर्बाद खरीफ फसलों की बीमा राशि, कर्ज लेकर खेती करने को मजबूर
16 मार्च से मौसम में परिवर्तन: मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों में बरसात के आसार बन रहे हैं. खासकर जीटी बेल्ट के 12 जिलों में अच्छी बरसात हो सकती है. 18 और 19 मार्च को पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल और मेवात में अच्छी बरसात हो सकती है. हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश होने की संभावना है.
इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवा भी चल सकती है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है यदि बरसात के बाद तेज हवा चली तो फसल को नुकसान हो सकता है. 16 मार्च को प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी जिलों में पश्चिम विक्षोभ असर दिखा सकता है. वहीं बारिश होने के साथ गर्मी से भी राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव प्रदेश में देखने को मिलेगा.
जिसके चलते प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 17 से 20 मार्च के दौरान मौसम में बदलाव होने की संभावना है. इस दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे तथा उत्तर पश्चिम व दक्षिणी क्षेत्रों में हवाओं व गरज-चमक के साथ कहीं- कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की भी संभावना बन रही है.