ETV Bharat / state

हिसार में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग: एक्शन मोड में दिखे गृह मंत्री अनिल विज, डीएसपी को लगाई फटकार, नायब तहसीलदार व ARO सस्पेंड

ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग लेने पहली बार हिसार पहुंचे गृह मंत्री अनिल विज (haryana home minister anil vij) एक्शन मोड में नजर आए. इस दौरान गृह मंत्री ने मौके पर ही लापरवाह और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए.

haryana home minister anil vij visit in hisar
हिसार में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग: एक्शन मोड़ में दिखे गृह मंत्री अनिल विज, डीएसपी को लगाई फटकार, नायब तहसीलदार व ARO सस्पेंड
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 8:25 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 9:24 PM IST

ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों की क्लास लगाई.

हिसार: गृह मंत्री अनिल विज पहली बार (minister anil vij visit in hisar) ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग लेने हिसार पहुंचे. मीटिंग ( hisar grievance committee meeting) के दौरान अधिकारी अलर्ट मोड में दिखे, तो गृह मंत्री एक्शन मोड में नजर आए. मीटिंग में जन समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उन्होंने हांसी डीएसपी जुगल किशोर को लताड़ा. वहीं नायब तहसीलदार और ARO को मौके पर ही सस्पेंड करने के निर्देश दिए. मीटिंग के दौरान एक मामले की सुनवाई करते हुए गृह मंत्री ने हिसार एसपी को कहा, अब तो बुलेट ट्रेन का जमाना है और आप पैसेंजर चला रहे हो.

नायब तहसीलदार व सहायक रजिस्ट्रार सस्पेंड: अपने तीखे तेवरों के कारण पहचाने जाने वाले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज शुक्रवार को हिसार पहुंचे थे. ग्रीवेंस कमेटी की पहली मीटिंग में ही विज ने अधिकारियों के पसीने छुड़ा दिए. विज के सामने कुल 12 समस्याएं रखी गई थी, जिसमें आदर्श सहकारी समिति की प्रॉपर्टी की गलत रजिस्ट्री करने पर हंसी के नायब तहसीलदार जयवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया. इसके साथ ही सहायक रजिस्ट्रार को 'दि हिसाब स्कॉलर हाउस बिल्डिंग' की प्रधान कपिला देवी के गबन मामले में रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करवा पाने पर सस्पेंड किया गया.

पढ़ें: हरियाणा में बनेगा अत्याधुनिक फायर ट्रेनिंग सेंटर: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

डीएसपी को लगाई फटकार: ग्रीवेंस मीटिंग में साढ़े 3 साल से चल रहे गांव किरोड़ी की महिला के दो एकड़ खेत पर गेहूं की फसल पर जहरीला स्प्रे करके खराब करने का मामला भी उठा. अनिल विज ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि यहां परेशान लोगों की तारीख नहीं लगेगी, सीधा फैसला किया जाएगा. विज ने हांसी डीएसपी जुगल किशोर को इसको लेकर फटकार लगाई. जिस पर वे सफाई देते नजर आए. उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'जब फसल जली तब आपने सैंपल लिया था? किसने स्प्रे किया, इसकी जांच की है ?' तीखे अंदाज में गृह मंत्री ने डीएसपी से यह तक पूछ डाला कि 'ट्रेनिंग कहां से की है?'

पढ़ें: हरियाणा के इन काश्तकारों को मिलेगा मालिकाना हक, नया कानून ला रही है प्रदेश सरकार

इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज (Minister Anil Vij in Hisar) ने अन्य मामलों में सुनवाई करते हुए कहा कि लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं. जो गलत है, उसे जेल में डालो. मीटिंग में कई मुद्दे उठाए गए, जिसमें एक प्राइवेट सोसाइटी का पानी का मुद्दा भी था. प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवा कर 1 करोड़ 32 लाख हड़पने का मुद्दा भी गृह मंत्री के संज्ञान में लाया गया. ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में अनिल विज की मौके पर सुनवाई और एक्शन की कार्यशैली से शिकायतकर्ता भी खुश नजर आए. मंत्री के बाहर आने पर शिकायतकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों की क्लास लगाई.

हिसार: गृह मंत्री अनिल विज पहली बार (minister anil vij visit in hisar) ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग लेने हिसार पहुंचे. मीटिंग ( hisar grievance committee meeting) के दौरान अधिकारी अलर्ट मोड में दिखे, तो गृह मंत्री एक्शन मोड में नजर आए. मीटिंग में जन समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उन्होंने हांसी डीएसपी जुगल किशोर को लताड़ा. वहीं नायब तहसीलदार और ARO को मौके पर ही सस्पेंड करने के निर्देश दिए. मीटिंग के दौरान एक मामले की सुनवाई करते हुए गृह मंत्री ने हिसार एसपी को कहा, अब तो बुलेट ट्रेन का जमाना है और आप पैसेंजर चला रहे हो.

नायब तहसीलदार व सहायक रजिस्ट्रार सस्पेंड: अपने तीखे तेवरों के कारण पहचाने जाने वाले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज शुक्रवार को हिसार पहुंचे थे. ग्रीवेंस कमेटी की पहली मीटिंग में ही विज ने अधिकारियों के पसीने छुड़ा दिए. विज के सामने कुल 12 समस्याएं रखी गई थी, जिसमें आदर्श सहकारी समिति की प्रॉपर्टी की गलत रजिस्ट्री करने पर हंसी के नायब तहसीलदार जयवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया. इसके साथ ही सहायक रजिस्ट्रार को 'दि हिसाब स्कॉलर हाउस बिल्डिंग' की प्रधान कपिला देवी के गबन मामले में रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करवा पाने पर सस्पेंड किया गया.

पढ़ें: हरियाणा में बनेगा अत्याधुनिक फायर ट्रेनिंग सेंटर: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

डीएसपी को लगाई फटकार: ग्रीवेंस मीटिंग में साढ़े 3 साल से चल रहे गांव किरोड़ी की महिला के दो एकड़ खेत पर गेहूं की फसल पर जहरीला स्प्रे करके खराब करने का मामला भी उठा. अनिल विज ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि यहां परेशान लोगों की तारीख नहीं लगेगी, सीधा फैसला किया जाएगा. विज ने हांसी डीएसपी जुगल किशोर को इसको लेकर फटकार लगाई. जिस पर वे सफाई देते नजर आए. उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'जब फसल जली तब आपने सैंपल लिया था? किसने स्प्रे किया, इसकी जांच की है ?' तीखे अंदाज में गृह मंत्री ने डीएसपी से यह तक पूछ डाला कि 'ट्रेनिंग कहां से की है?'

पढ़ें: हरियाणा के इन काश्तकारों को मिलेगा मालिकाना हक, नया कानून ला रही है प्रदेश सरकार

इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज (Minister Anil Vij in Hisar) ने अन्य मामलों में सुनवाई करते हुए कहा कि लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं. जो गलत है, उसे जेल में डालो. मीटिंग में कई मुद्दे उठाए गए, जिसमें एक प्राइवेट सोसाइटी का पानी का मुद्दा भी था. प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवा कर 1 करोड़ 32 लाख हड़पने का मुद्दा भी गृह मंत्री के संज्ञान में लाया गया. ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में अनिल विज की मौके पर सुनवाई और एक्शन की कार्यशैली से शिकायतकर्ता भी खुश नजर आए. मंत्री के बाहर आने पर शिकायतकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

Last Updated : Jan 13, 2023, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.