हिसार: हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने किसानों के खिलाफ दर्ज किए जा रहे मुकदमों की निशुल्क पैरवी करेगा. हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने किसानों के खिलाफ दर्ज किए जा रहे मुकदमों की पूरे हरियाणा में निशुल्क पैरवी करने का आह्वान किया है.
खोवाल ने कहा कि जो किसान अन्नदाता के रूप में दिन रात मेहनत करके सभी का पेट भरता है और मेहनत करके सरकारी खजाना और देश का पेट भरता है. उनके खिलाफ इस तानाशाही सरकार की ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जा सकती. एडवोकेट खोवाल ने कहा कि पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान बीजेपी की सरकार की गलत नीतियों की वजह से गिर रही अर्थव्यवस्था को केवल किसान ही दिन रात मेहनत करके बचाने में लगा हुआ था.
ये भी पढ़ें:किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए बदरपुर बॉर्डर पर लगाए गए कांटेदार तार
उन्होंने कहा कि किसान सड़कों पर अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. गूंगी बहरी भारतीय जनता पार्टी की सरकार संविधान प्रदत प्राप्त किसानों के अधिकारों का हनन कर रही है. खोवाल ने कहा कि पूरा देश आज किसानों के साथ खड़ा है. इसके बावजूद भी सरकार अपने तानाशाही रवैये से टस से मस नहीं हो रही है. ऐसी परिस्थितियों में कांग्रेस का लीगल डिपार्टमेंट किसानों के साथ खड़ा है.