हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 के लिए एक-एक वर्षीय दो स्नातकोत्तर डिप्लोमा में दाखिले के लिए आवेदन मांगे हैं. ये जानकारी विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजबीर सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के भाषा एवं हरियाणवी संस्कृति विभाग की ओर से एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा इन कम्यूनिकेशन स्कील्स इन इंगलिश और स्नातकोत्तर डिप्लोमा अंग्रेजी-हिंदी अनुवाद के लिए मांगे गए हैं. इसके लिए इच्छूक उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार को विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://admissions.hau.ac.in/ पर और ऑफलाइन के लिए सीधे संबंधित विभाग में आवेदन कर सकता है.
भाषा एवं हरियाणवी संस्कृति विभाग की अध्यक्षा डॉ. सुषमा आनंद ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है. उन्होंने बताया कि इन दोनों डिप्लोमा करने के बाद विद्यार्थियों की कम्युनिकेशन स्किल्स विकसित होगी और हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर पकड़ मजबूत हो सकेगी, जो आज के समय किसी भी क्षेत्र में बहुत जरूरी है.
ये भी पढे़ं- 55 हजार बच्चे करेंगे गीता के श्लोकों का पाठ, बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड