हिसार: बरोदा उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद कांग्रेस का जोश सातवें आसमान पर है. कांग्रेसी नेता बीजेपी की इस हार को उनके जनविरोधी फैसले का परिणाम बता रहे हैं. हिसार से कांग्रेस नेता हरपाल बूरा ने बरोदा उपचुनाव पर कहा कि बरोदा में हरियाणा कांग्रेस ने बहुत बड़ी जीत दर्ज की है.
उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को जाता है.
हरपाल बूरा ने कहा कि सब कांग्रेसी नेताओं ने बरोदा उपचुनाव में जमकर चुनाव प्रचार किया. जिसकी वजह से काग्रेस पार्टी के उम्मीदवार इन्दुराज नरवाल की जीत हुई थी. उन्होंने कहा कि अब आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है. साल 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें- सिरसा: PHD के खाली पदों पर पुनः दाखिला करवाने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस हार के बाद गठबंधन सरकार में मनमुटाव बढ़ गया है और ये सरकार अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी. हरपाल ने कहा कि 6 साल के अंदर लोगों को अब समझ आ गया है कि खट्टर और मोदी सरकार जुमलों की सरकार है.